डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं या नहीं, डाइटिशियन से जानिए एक दिन में कितनी मात्रा में करें सेवन
22 May 2024, 6:48 PMMango In Diabetes: आम का सीजन आते ही लोगों के मन में ये सवाल आता है कि डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं या नहीं? अगर खा सकते हैं तो कितनी मात्रा में खाएं? आम का स्वाद मीठा होता है ऐसे में डायबिटीज के मरीज के लिए आम खाना कितना सही है डाइटिशियन से जानते हैं?