इन तीन चीज़ों को डाइट में शामिल कर महिला ने 9 महीने में घटाया 32 किलो वजन, शेयर की वेट लॉस की इंस्पायरिंग स्टोरी
03 Feb 2025, 1:18 PMWeight Loss Transformation: इंस्टाग्राम पर एक महिला एमी मायर ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उनक वजन 97 किलो तक पहुंच गया था। ऐसे में उसे कम करने के लिए उन्होंने अच्छी तरह डाइट फॉलो की। महज 9 महीनों में उन्होंने अपना वजन 32 किलो कम किया। अब उनका वजन 97 से 66 किलो हो गया है।