आने वाले 40 दिन भारत के लिए गंभीर, जनवरी के तीसरे हफ्ते तक बढ़ सकते हैं कोविड मामले
29 Dec 2022, 10:57 AMकोरोना वायरस: कोरोना वायरस की स्थिति देश और दुनियाभर में तेजी से खराब हो रही है। जहां जापान में इस समय कोरोना की 8वीं लहर चल रही है वहीं, चीन में हर दिन 400 से 500 लोगों की मौत हो रही है।