जानलेवा हो सकता है डेंगू का ये खतरनाक वेरिएंट, दिन के 6 घंटे एक्टिव घूमता है इसका मच्छर
14 Sep 2023, 11:00 AMDen2 dengue: देशभर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। स्थिति ऐसी है कि सिर्फ गाजियाबाद और नोएडा में 4 दिनों में 3 लोगों की मौत हो गई है और इसका कारण इस नए डेंगू वेरिएंट को बताया जा रहा है।