"मारेगा नहीं, अब मरेगा मलेरिया"...WHO ने बच्चों के लिए इस दूसरी वैक्सीन को दी मंजूरी
04 Oct 2023, 5:01 PMमलेरिया से प्रतिवर्ष दुनिया भर में कई लाख बच्चों की मौत हो जाती है। अकेले अफ्रीकी महाद्वीप में 5 लाख से अधिक बच्चों की मलेरिया जान ले लेता है। मगर अब मलेरिया से होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बच्चों के लिए मलेरिया रोधी दूसरे टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दी है।