दिवाली पर जीवन में योग की ज्योति जलाएं, जगमग हो उठेगा तन-मन, बाबा रामदेव से जानें एनर्जी बढ़ाने का तरीका
11 Nov 2023, 9:05 AMYoga For Good Health: दिवाली रौशनी और खुशियों का त्योहार है। अगर आपका शरीर और मन स्वस्थ है तो आप किसी भी त्योहार का इंजॉय कर सकते हैं। इसके लिए जबसे ज्यादा जरूरी है अपनी जीवन में योग की ज्योति जलाना। जो आपके तन मन को रौशनी और खुशियों से जगमग कर देगा। स्वामी रामदेव से जानिए कैसे जीवन में जलाएं योग की ज्योति।