WHO की रिपोर्ट में खुलासा, तेजी से बढ़ रहा है खसरे के होने वाली मौतों का आंकड़ा, बच्चों पर है खतरा
21 Nov 2023, 1:39 PMMeasles Death: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और CDC की ओर से जारी एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि खसरा के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। खासतौर से कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर में खसरे के टीकाकरण में कमी आई है जिससे मौत का आंकड़ा 43 फीसदी तक बढ़ गया है।