सालों से लगा चश्मा महीनों में उतर जाएगा, बाज जैसी तेज हो जाएगी नज़र, बस ऐसे करें इस हरे मसाले का सेवन
19 Dec 2023, 2:10 PMऔषधि गुणों से भरपूर सौंफ आपकी आँखों की रौशनी को तेज करने में भी बेहद फायदेमंद है। सौंफ में पाए जाने वाले विटामिन ए , सी, डी, कैल्शियम, सोडियम, आयरन और पोटैशियम आंखों के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं।