फोड़े-फुंसी हो या त्वचा में हो खुजली और जलन, असरदार इलाज है सत्यानाशी का पौधा
08 Feb 2024, 10:03 PMसत्यानाशी का पौधा (satyanashi ke fayde), कांटेदार फूल पत्तियों वाला पौधा है जिसमें आमतौर पर पीले फूल नजर आ जाएंगे। आयुर्वेद में इस पौधे को स्किन से जुड़ी कई बीमारियों का इलाज माना जाता है। क्यों और कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।