Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. एक चुटकी काली मिर्च और एक चम्मच देसी घी, दिमाग कर देगा शांत, इन समस्याओं का है बेजोड़ इलाज

एक चुटकी काली मिर्च और एक चम्मच देसी घी, दिमाग कर देगा शांत, इन समस्याओं का है बेजोड़ इलाज

घी और काली मिर्च का पाउडर मिलाकर खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। ये दोनों चीजें इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में प्रभावी काम करती हैं। घी और काली मिर्च पाचन को बेहतर बनाने और वजन कम करने में भी बेहतर साबित होते हैं। जानिए फायदे।

Written By: Bharti Singh
Published : Aug 08, 2024 12:46 IST, Updated : Aug 08, 2024 12:46 IST
घी और काली मिर्च के फायदे
Image Source : FREEPIK घी और काली मिर्च के फायदे

मसालों में काली मिर्च और घी आपको हर घर में आसानी से मिल जाएगी। घी और काली मिर्च दोनों की सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं घी और काली मिर्च के पाउडर को मिलाकर खाने से फायदे दोगुने हो जाते हैं। काली मिर्च और घी मिलकर एक गजब की आयुर्वेदिक औषधि बन जाते हैं। स्वास्थ्य के लिए इस मिश्रण को बहुत फायदेमंद माना जाता है। जानिए रोजाना घी और काली मिर्च मिलाकर खाने से क्या फायदे होते हैं?

घी और काली मिर्च मिलाकर खाने के फायदे

  1. पाचन होगा मजबूत- घी और काली मिर्च मिलाकर खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। इससे कब्ज से राहत मिलती है। काली मिर्च में पाइपरिन यौगिक पाया जाता है जो शरीर में पाचन बढ़ाने वाले एंजाइम्स पैदा करता है। वहीं घी पाचन तंत्र को मुलायब बनाता है और पेट को साफ करता है।

  2. वजन घटाने में मदद- जो लोग वेट मैनेजमेंट करने में लगे हैं वो घी और काली मिर्च पाउडर को मिलाकर खा सकते हैं। इससे वजन घटाने में आसानी होगी। काली मिर्च में पाया जाना वाला पाइपरिन नामक तत्व शरीर में जमा चर्बी को कम करने में मदद करता है। वहीं देसी घी शरीर को एनर्जी देता है। इससे वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

  3. मानसिक स्वास्थ्य को बनाए बेहतर- दिमाग तेज करने के लिए भी काली मिर्च असरदार साबित होती है। वहीं घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो दिमाग को स्वस्थ रखने में मदद करता है। घी और काली मिर्च का सेवन आंखों के लिए भी अच्छा माना जाता है।

  4. सूजन कम करे- घी और काली मिर्च को मिलाकर खाने से सूजन कम होती है। इन दोनों ही चीजों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो सूजन को कम करते हैं। गठिया के मरीज के लिए घी और काली मिर्च फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

  5. इम्यून सिस्टम होगा मजबूत- काली मिर्च में कई एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं। वहीं देसी घी में विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। शरीर को बीमारियों और संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।

कैसे खाएं काली मिर्च और घी

काली मिर्च को पीसकर पाउडर बना लें और देसी घी लें। अब एक चम्मच घी में 1 चुटकी काली मिर्च का पाउडर मिलाएं और सुबह खाली पेट खा लें। 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement