Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. लो आ गया डायबिटीज का काल! इंसुलिन बढ़ाकर शुगर सोख लेगा ये बैंगनी जादूगर

लो आ गया डायबिटीज का काल! इंसुलिन बढ़ाकर शुगर सोख लेगा ये बैंगनी जादूगर

1 fruit that kills diabetes: आयुर्वेद में इस फल को डायबिटीज के लिए काल बताया जाता है। इस पर कई रिसर्च भी हुए हैं। इसलिए, तो आज भी लोग गर्मियों के इस फल को बीज सहित खाते हैं।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: April 12, 2023 8:41 IST
jamun_in_diabetes- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK jamun_in_diabetes

1 fruit that kills diabetes:आप आयुर्वेद देख लें या नेचुरोपैथी, डायबिटीज के लिए आपको किसी भी प्रकार से जामुन जरूर खिला दिया जाएगा। इतना ही नहीं, National library of medicine में भी इस पर रिसर्च किया है और बताया है कि डायबिटीज में जामुन खाने के फायदे (jamun for diabetes) सच में कितना फैक्टफुल है। इस रिसर्च में जामुन के एक ऐसे बायोएक्टिव कंपाउंड के बारे में बताया गया है जो कि डायबिटीज के मरीजों के लिए कारगर तरीके से काम करता है। तो, आइए जानते हैं इस रिसर्च के जरिए डायबिटीज में जामुन खाने के फायदे। 

डायबिटीज में जामुन कैसे फायदेमंद है-How Jamun is beneficial for diabetes?

NIH के इस रिसर्च में बताया गया है कि डायबिटीज में जामुन एक बायोएक्टिव कंपाउंट की तरह काम करता है। जामुन में साइज़ीगियम क्यूमिनी  (Syzygium cumini),होता है जो कि एंटीहाइपरग्लाइसेमिक (antihyperglycemic action) एक्शन दिखाता है। जो कि लगभग वैसा काम करता है जैसा कि डायबिटीज में खाई जाने वाली एक दवा मेटफॉर्नमिन (metformin) करती है। ये पहले तो शुगर मेटाबोलिज्म को तेज करती है, जिसके लिए इंसुलिन प्रोडक्शन बढ़ाती है। साथ ही ये पैंक्रियाज के काम काज में तेजी लाती है और शुगर कंट्रोल करती है।

jamun_benefits

Image Source : FREEPIK
jamun_benefits

धमनियों को ब्लॉक करने वाले इस कोलेस्ट्रॉल पर लगाएं लगाम, डाइट में शामिल करें ये 3 डिटॉक्स ड्रिंक

डायबिटीज में जामुन खाने के फायदे-Jamun benefits for diabetes

डायबिटीज में जामुन का सेवन करना कई प्रकार से फायदेमंद है। इसका बायोएक्टिव कंपाउंड पैंनक्रियाजके काम को तेज करता है। दूसरा, इसके फ्लेवोनाइड्स (flavonoids),पॉलीफेनोल्स (polyphenols) और एंटीऑक्सीडेंट्स (antioxidants) इंसुनलिन के जैसा काम करते हैं और शरीर इसके साथ काम करते हुए तेजी से शुगर पचाने लगता है। साथ ही जामुन का विटामिन सी, डायबिटीज के दूसरे लक्षणों जैसे कि स्किन की समस्याएं, पेट की समस्याएं और कमजोर इम्यूनिटी जैसी चीजों को कम करने में मदद करता है। 

Vitamin B12 और Vitamin D की कमी से भी होता है पार्किंसन रोग, धीमे-धीमे काम करना बंद कर देते हैं हाथ-पैर

डायबिटीज में कैसे खाएं जामुन- How to consume jamun for diabetes

डायबिटीज में जामुन खाने के कई तरीके हैं। पहले तो आप इसका फल खा लें। दूसरा आप इसके बीजों को सूखा कर इसका पाउडर बना कर लें। तीसरा आप इसको पीस कर शरबत की तरह ले सकते हैं। लेकिन, सबसे अच्छा तरीका है इस मौसमी फल को आराम से बैठकर नेचुरल रूप में खाएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement