Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. रोहतक के एक होटल में युवक की मिली लाश, पास से मिला नशे का इंजेक्शन

रोहतक के एक होटल में युवक की मिली लाश, पास से मिला नशे का इंजेक्शन

रोहतक के एक होटल से एक युवक की लाश मिली है। रविवार सुबह युवक के रूम का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, तो उसका शव जमीन पर पड़ा मिला।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: June 16, 2024 23:56 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा: नशे की ओवरडोज के कारण रोहतक के एक निजी होटल में ठहरे युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव के पास से नशे का इंजेक्शन बरामद हुआ। दरअसल, जींद जिले के कालवा गांव का रहने वाला प्रदीप निजी कंपनी में काम करता था। वह शनिवार को रोहतक के नए बस स्टैंड स्थित एक निजी होटल में रात को ठहरा था। रविवार सुबह प्रदीप के रूम का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, तो प्रदीप का शव जमीन पर पड़ा मिला।

ओवरडोज के कारण हुई मौत 

शव के पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही सारी बातों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया गया है। यह पूरा मामला जांच का विषय है, युवक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है। शुरुआती जांच के अनुसार, नशे की ओवरडोज के कारण युवक की जान गई है। 

कार की चपेट में आने से तीन की मौत

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र में रविवार को दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक कार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि दिल्ली के निवासी अभिषेक (22), अर्जुन (25) और रोहित (23) हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में वे छपार थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुक कर गन्ने का रस खरीद रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। 

उन्होंने बताया कि तीनों युवकों को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कार चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। (एजेंसी)

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement