
यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में एक युवक कथित तौर पर पत्नी और सास से तंग आकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार, यमुनानगर में कांसेपुर रोड पर स्थित होली मदर स्कूल के पीछे एकता विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह 26 वर्षीय युवक ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इतना ही नहीं सुसाइड से पहले उसने अपने फोन में एक वीडियो भी बनाई।
मृतक की मां ने दी ये जानकारी
मृतक के बारे में जानकारी देते हुए उसकी मां जसविंदर कौर ने बताया कि सुबह जब वह सोकर उठी तो उन्होंने अपने बेटे को काम पर जाने के लिए 8:30 से 9:00 के बीच आवाज़ लगाई लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जसविंदर कौर काफी देर तक अपने बेटे पंत जीत को आवाज देकर पुकारती रही लेकिन आवाज नहीं आई। इसके बाद छोटे बेटे को कहा कि वह रोशनदान से झांक कर देखें कि क्या हुआ। उसके छोटे बेटे ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो पंत जीत फांसी के फंदे से झूल रहा था।
पड़ोस की लड़की से की थी शादी
जसविंदर कौर का कहना है कि उसके बेटे की शादी दो साल पहले उनके पड़ोस की रहने नरेंद्र कौर उर्फ निशा से हुई थी। उसका बेटा फवारा चौक पर हार्डवेयर की दुकान में काम करता था। वह 15-20 सालों से एक ही दुकान पर काम कर रहा था। उसने अपने पड़ोस की रहने वाली लड़की से शादी की थी। आरोप है कि उसकी सास सुमनजीत और उसकी बेटी निशा बेटे को लंबे समय से टॉर्चर कर रही थी। उसके बेटे ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाया जिसमें उसने कुछ परेशान करने वाले व्यक्तियों का नाम भी लिया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
थाना प्रभारी जनक राज का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक किसी के खिलाफ कोई दर्ज नहीं हुआ है।
रिपोर्ट- कुलवंत सिंह