पानीपत में बबैल नाके पर स्थित ढाबे पर 30 वर्षीय आरिफ नाम के युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मृतक कबाड़ चुनकर परिवार का पालन पोषण करता था। आरोपियों ने बबैल नाका के पास प्रेमी ढाबा पर युवक की पीट पीटकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया। मृतक आरिफ के साथी राजू ने बताया कि आरिफ की एक आरोपी के साथ बहसबाजी हुई थी जिसके बाद ढाबे पर खाना बनाने वाला दूसरा व्यक्ति आया जिसने फोन करके कई साथियों को लाठी डंडों के साथ बुलवाया और मारपीट करना शुरू कर दी। उन्होंने रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे। इसके बाद वह तो मौके से फरार हो गया।
आरोपियों से हुई थी कहासुनी
राजू को बाद में पता चला कि उनके साथी आरिफ की आरोपियों ने हत्या कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने आरिफ के परिजनों को दी। प्रत्यक्षदर्शी राजू ने बताया आरोपियों के साथ किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं था ना ही कोई रंजिश थी सिर्फ बहसबाजी के बाद झगड़ा शुरू हुआ और उन्होंने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
वहीं आरिफ की हत्या की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के कैराना के रहने वाले मृतक आरिफ के परिजन पानीपत पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वह पिछले चार-पांच घंटे से थाने में बैठे रहे लेकिन पुलिस ने उनका कोई सहयोग नहीं किया बल्कि आरोपियों के साथ मिली भगत कर उन्हें बोलने लगे कि आरिफ को चार-पांच दिन से बीमार लिखवा दो। उन्होंने बीमार लिखवाने से मना कर दिया और वहां से चल दिए। परिजनों ने बताया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।