Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. ‘सबसे बड़ा चोर तो तू ही है’, जब विधानसभा में भतीजे दुष्यंत पर भड़क गए अभय चौटाला

‘सबसे बड़ा चोर तो तू ही है’, जब विधानसभा में भतीजे दुष्यंत पर भड़क गए अभय चौटाला

अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल घोषित करके सरकार के करीबी लोगों ने वहां के किसानों की जमीनें बहुत कम दाम पर खरीद लीं, जिससे आगे मुनाफा कमा सकें।

Edited By: India TV News Desk
Published : Feb 22, 2023 22:21 IST, Updated : Feb 22, 2023 22:21 IST
हरियाणा विधानसभा में...
Image Source : FILE हरियाणा विधानसभा में दुष्यंत चौटाला पर भड़के अभय चौटाला।

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा से बुधवार को हैरान करने वाली तस्वीरें आईं। विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और उनके चाचा अभय चौटाला के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। अभय चौटाला ने अपने भतीजे दुश्यनंत चौटाला पर करप्शन के इल्जाम लगा दिए और सदन में उन्हें चोर कह दिया। हालत यह हो गई कि तीखी नोंकझोंक के बाद अभय चौटाला को 2 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया। चाचा भतीजे के बीच जुबानी जंग के बीच भूपेंद्र हुड्डा भी कूद गए और एक कहानी सुनाकर बताने की कोशिश की कि दोनों दिखावे के लिए झगड़ा कर रहे हैं।

चाचा ने भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल घोषित करके सरकार के करीबी लोगों ने वहां के किसानों की जमीनें बहुत कम दाम पर खरीद लीं, जिससे आगे मुनाफा कमा सकें। अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर जमीन पर कब्जा करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करके बनाई गई सड़कें भी बंद कर दी गईं। जब दुष्यंत चौटाला अपने चाचा अभय चौटाला के इस आरोप का जवाब देने के लिए उठे, तो अभय चौटाला ने उनके साथ अभद्र भाषा में बात की। 

चाचा-भतीजे में हुई तीखी नोंकझोंक
अभय सिंह चौटाला के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘एयरपोर्ट के साथ जो रास्ता बनाया गया, वह रास्ता एयरपोर्ट की जमीन पर है,  और उसके साथ लगती हुई जमीन सारी फॉरेस्ट की है। आप सदन को गुमराह कर रहे हैं।’ इस पर अभय सिंह चौटाला ने भड़कते हुए कहा, ‘अगर जमीनें तेरी कंपनी के नाम खरीदी हुई मिल गईं फिर क्या करेगा तू। तेरी अपनी कंपनी के नाम जमीनें खरीदी हुई हैं, औरों की बात क्या करता है। सबसे बड़ा चोर तो तू ही है। आ गया सारा प्रदेश लूटकर, सफाई और देता है।’

Bhupinder Singh Hooda, Abhay Chautala, Dushyant Chautala

Image Source : FILE
चाचा-भतीजे के बीच नोंकझोंक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कूद गए।

बीच बहस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कूदे
चाचा-भतीजे की जुबानी जंग के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कूद गए। उन्होंने एक कहानी सुनाकर जताने की कोशिश की कि चाचा-भतीजा बस टाइमपास कर रहे हैं। हुड्डा ने कहा, ‘अध्यक्ष महोदय, ये क्या हो रहा है सदन में। ये उसको, वो उसको। एक बार रेल में दो आदमी जा रहे थे। एक ऊपर बैठा था, एक नीचे बैठा था। नीचे वाला ऊपर वाले से पूछता है तुम कहां से आए? बोला दिल्ली से आया, तुम कहां से आए? मैं पंत मार्ग से आया हूं, किस नंबर से? 10 नंबर से। कहां जा रहे हो? अमृतसर जा रहा हूं। कहां जा रहे हो? पापड़ वाली गली में।’

हुड्डा की कहानी का कुछ यूं हुआ अंत
हुड्डा ने कहानी जारी रखते हुए कहा, ‘नीचे वाले ने ऊपर वाले से पूछा, कौन से मकान में? 77 नंबर। फिर ऊपर वाला नीचे वाले से पूछता है, तुम? उसने भी वही कहा, मैं भी दिल्ली से आया हूं, 10 नंबर पंत मार्ग से, जा रहा हूं 77 नंबर पापड़ वाली गली में। तो तीसरा बैठा था आप जैसा, वह बोला, तुम एक ही जगह से आए हो, एक ही जगह जा रहे हो, क्या बात है ये? उनमें से एक ने बोला, हम हैं बाप बेटे। हम टाइम पास कर रहे हैं। तो ये दोनों (अभय और दुष्यंत) भी टाइम पास कर रहे हैं।’

हुड्डा से भी उलझ गए अभय चौटाला
अभय चौटाला इतने ग़ुस्से में थे कि भूपिंदर सिंह हुड्डा से भी उलझ पड़े। जब स्पीकर ने उन्हें रोकना चाहा तो अभय चौटाला ने उनसे भी बदसलूकी की, जिसके बाद दुष्यंत चौटाला ने उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन मूव किया और स्पीकर ने अभय चौटाला को 2 दिन के लिए सदन से बाहर कर दिया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला ने अपने भाई के इस बर्ताव पर अफसोस जताया और कहा कि वो सत्ता में न होने से खीझे हुए हैं और अब भतीजे पर अपनी खीझ निकाल रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement