Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. यमुनानगर: पुलिस इंस्पेक्टर की बीवी के निकलते ही घर में घुसे चोर, मां की हत्या कर चुराया सामान, CCTV में कुछ नहीं

यमुनानगर: पुलिस इंस्पेक्टर की बीवी के निकलते ही घर में घुसे चोर, मां की हत्या कर चुराया सामान, CCTV में कुछ नहीं

घर में लगे सीसीटीवी में चोर नजर नहीं आए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोर घर में पीछे से दाखिल हुए और पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या करने के बाद लूटपाट कर फरार हो गए।

Edited By: Shakti Singh
Published on: November 11, 2024 22:36 IST
police Inspector murder- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या

हरियाणा के यमुनानगर में चोरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की मां को मौत के घाट उतार दिया और गहने लेकर फरार हो गई। इस घटना राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां पुलिस का परिवार ही सुरक्षित नहीं है, वहां आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे। यहां दिन दहाड़े चोर पुलिस इंस्पेक्टर के घर में घुसे और उनकी मां की हत्या कर चोरी करके फरार हो गए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ देखने को नहीं मिला।

डीएसपी और एसपी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कोई सुराग नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि पहले बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की 55-60 वर्षीय मां राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद घर में लूटपाट की। निर्मल सिंह जिले से बाहर पोस्टेड हैं और वारदात के समय घर में उनकी बुजुर्ग मां अकेली थीं।

तैयारी के साथ आए थे चोर

दोपहर करीब एक बजे इंस्पेक्टर की पत्नी घर से निकली थीं। जानकारी के अनुसार उन्हें अपने बुटीक के बाद बैंक में कोई काम था फिर वापसी पर अपनी सास के लिए दवाइयां लानी थी, लेकिन जब वह घर वापिस पहुंची उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर का सामान बिखरा पड़ा था और राजबाला मृत मिलीं। इससे साफ है कि चोरों को पहले से पता था कि पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी कब तक वापस लौटेंगी। इसी वजह से उन्होंने सटीक समय पर घर में चोरी की।

डीएसपी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच

वारदात की खबर मिलते ही एसपी यमुनानगर और डीएसपी राजेश अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्कॉड के जरिए इलाके की जांच शुरू की। हालांकि, घर में लगे CCTV कैमरों में बदमाशों की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। ऐसा अंदेशा है कि बदमाश घर के पीछे के रास्ते से अंदर आए होंगे। 

(यमुनानगर से कुलवंत सिंह की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement