हरियाणा के यमुनानगर में चोरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की मां को मौत के घाट उतार दिया और गहने लेकर फरार हो गई। इस घटना राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां पुलिस का परिवार ही सुरक्षित नहीं है, वहां आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे। यहां दिन दहाड़े चोर पुलिस इंस्पेक्टर के घर में घुसे और उनकी मां की हत्या कर चोरी करके फरार हो गए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ देखने को नहीं मिला।
डीएसपी और एसपी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कोई सुराग नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि पहले बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की 55-60 वर्षीय मां राजबाला की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद घर में लूटपाट की। निर्मल सिंह जिले से बाहर पोस्टेड हैं और वारदात के समय घर में उनकी बुजुर्ग मां अकेली थीं।
तैयारी के साथ आए थे चोर
दोपहर करीब एक बजे इंस्पेक्टर की पत्नी घर से निकली थीं। जानकारी के अनुसार उन्हें अपने बुटीक के बाद बैंक में कोई काम था फिर वापसी पर अपनी सास के लिए दवाइयां लानी थी, लेकिन जब वह घर वापिस पहुंची उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर का सामान बिखरा पड़ा था और राजबाला मृत मिलीं। इससे साफ है कि चोरों को पहले से पता था कि पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी कब तक वापस लौटेंगी। इसी वजह से उन्होंने सटीक समय पर घर में चोरी की।
डीएसपी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच
वारदात की खबर मिलते ही एसपी यमुनानगर और डीएसपी राजेश अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्कॉड के जरिए इलाके की जांच शुरू की। हालांकि, घर में लगे CCTV कैमरों में बदमाशों की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। ऐसा अंदेशा है कि बदमाश घर के पीछे के रास्ते से अंदर आए होंगे।
(यमुनानगर से कुलवंत सिंह की रिपोर्ट)