गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला की कथित तौर पर घर की छत से धक्का दिए जाने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मामले में उसके पति और ससुराल वालों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के भाई तारेश विजयरन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 30 दिसंबर को उसे सूचना मिली थी कि उसकी बहन रितु सेक्टर 5 इलाके में अपने ससुराल के घर की छत से गिर गई और उसकी मौत हो गई।
‘मेरी बहन को चौथी मंजिल से धक्का दिया गया’
विजयरन ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'पिछले सोमवार को मेरी बहन ने मुझे फोन किया और वह रो रही थी। उसने मुझे बताया कि उसका पति रोहित, सास कांता और ससुर राजबीर उसे पीट रहे थे।' महिला के भाई के हवाले से पुलिस ने बताया कि बाद में उसे सूचना मिली कि रितु छत से कूद गई और उसकी मौत हो गई। भाई ने दावा किया, ‘मेरी बहन रितु को चौथी मंजिल से धक्का दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।’ शिकायत के बाद मंगलवार को सेक्टर 5 थाने में FIR दर्ज की गई और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि रोहित और उसके पिता को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसकी मां की गिरफ्तारी बुधवार को हुई। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘हमने रोहित को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि उसके माता-पिता को शहर की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।’ बता दें कि हरियाणा के ही फरीदाबाद में दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे श्याम नाम के एक 24 वर्षीय युवक की कथित तौर पर तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। (पीटीआई)