हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यहां पर विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, जिन पर एक ही दिन 1 अक्टूबर को मतदान होना है। इससे पहले हम यहां की रेवाड़ी विधानसभा सीट के बारे में जानेंगे। दरअसल, रेवाड़ी विधानसभा सीट काफी अहम सीट मानी जाती है। इस सीट पर पिछली बार 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। वहीं अब 2024 के चुनाव को लेकर सभी दलों में इस सीट को जीतने की होड़ लगी हुई है। हालांकि इस बार पलड़ा किसकी ओर भारी होगा ये तो मतदाता ही तय करेंगे।
2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे
साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस समय बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। बात रेवाड़ी सीट की करें तो 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने चिरंजीव राव को मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा की ओर से सुनील मुसेपुर चुनाव में ताल ठोक रहे थे। इस चुनाव में जहां कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव को 43,870 वोट मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनील मुसेपुर 48,553 वोटों पर ही सिमट कर रह गए। इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की।
चार अक्टूबर को आएगा परिणाम
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी तथा 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। वहीं नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर मतदान एक चरण में 01 अक्टूबर को होगा तथा 04 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता हैं जिनमें से 95 लाख महिलाएं हैं। हरियाणा में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और जिसका कार्यकाल 3 नवंबर को पूरा हो रहा है।
यह भी पढ़ें-