Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. गुरुग्राम के इन 30 से ज्यादा इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, हजारों लोगों पर पड़ेगा असर

गुरुग्राम के इन 30 से ज्यादा इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, हजारों लोगों पर पड़ेगा असर

गुरुग्राम के कई इलाकों में शुक्रवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इसकी वजह से करीब 12 घंटे तक लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 21, 2024 23:53 IST, Updated : Nov 22, 2024 6:27 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले हजारों लोगों को शुक्रवार को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। कादीपुर चौक पर मास्टर पाइपलाइन की मरम्मत के काम के कारण शुक्रवार को गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। एक अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) द्वारा मरम्मत कार्य के कारण शुक्रवार को बसई जल संयंत्र और सेक्टर 16 बूस्टिंग स्टेशन 12 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा। मरम्मत कार्य के बाद ही पानी की सप्लाई की जाएगी। 

इन इलाकोंं में पानी सप्लाई रहेगी बाधित 

जीएमडीए द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गांव बसई, कादीपुर, सिरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10 ए, 37, 34, 14, 16 सहित शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। 17, 18, 15 और डीएलएफ चरण 1 से 4, अन्य स्थानों पर भी लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा, साइबर सिटी और उद्योग विहार फेस- I, II, III, IV और V, साउथ सिटी- I, सुशांत लोक- II और एमजी रोड, सूर्य विहार (डुंडाहेड़ा) में भी पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इसकी वजह से हजारों लोगों पर असका असर पड़ सकता है। जीएमडीए ने नागरिकों को सूखे की स्थिति से बचने के लिए पानी का भंडारण करने और इसे बर्बाद न करने की सलाह दी है।

शनिवार को आ सकता है पानी

इन इलाकों में पानी नहीं आने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।  माना जा रहा है कि पानी की सप्लाई शनिवार सुबह ही सुचारू रूप से चालू की जा सकती है। जीएमडीए का कहना है कि पानी की किल्लत से बचने के लिए लोग जल स्टोर करके रखें। अगर किसी को कोई परेशानी हो तो जल बोर्ड में फोन करके पानी का टैंकर भी मंगा सकता है। 

इनपुट- पीटीआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement