Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. फरीदाबाद में शादी समारोह में वेटर की गोली मारकर हत्या, खाना लाने में हो गई थी देरी

फरीदाबाद में शादी समारोह में वेटर की गोली मारकर हत्या, खाना लाने में हो गई थी देरी

फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में शादी समारोह में वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि खाना लाने में देरी के कारण वेटर मुबारक को निशाना बनाया गया। पुलिस ने 5 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 14, 2024 22:26 IST, Updated : Dec 14, 2024 22:26 IST
Waiter Shot Dead, Waiter Murder, Waiter Murder Faridabad- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL फरीदाबाद में एक शादी समारोह में वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में एक शादी समारोह में वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेटर को खाना लाने में देरी हो गई थी। पुलिस ने बताया कि हत्या के 5 घंटे के भीतर ही घटना के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बड़खल के रहने वाले इमरान खान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उनका भतीजा मुबारक उर्फ ​​बादशाह आदर्श कॉलोनी के एक रेस्तरां में वेटर का काम करता था। इमरान ने बताया कि शुक्रवार रात मुबारक अपने ठेकेदार फकरुद्दीन के कहने पर एक शादी में काम करने गया था।

'मुबारक ने गाली देने का विरोध किया था'

शिकायतकर्ता ने बताया कि यह शादी सैनिक कॉलोनी में जय लखानी नाम के व्यक्ति की थी। पुलिस ने खान की शिकायत के हवाले से बताया, 'शादी के फंक्शन में मोहित नाम का एक शख्स अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था। उन्होंने मुबारक को टेबल पर कुछ खाने का सामान लाने को कहा। मुबारक को सामान लाने में थोड़ी देर हो गई और इस देरी के चलते मोहित और उसके दोस्त ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। जब मुबारक ने इसका विरोध किया तो मोहित ने पिस्तौल निकालकर उसके सीने में गोली मार दी। इसके बाद मोहित घटनास्थल से फरार हो गया।'

'कुछ ही घंटों में मोहित, मोनू हुए गिरफ्तार'

पुलिस ने बताया कि मुबारक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की 2 टीमों ने केस पर काम किया और कुछ ही घंटों में मोहित और मोनू नाम के एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि दोनों नवादा गांव के रहने वाले हैं और मौजूदा समय में सैनिक कॉलोनी में रह रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों बचपन के दोस्त हैं और डेयरी चलाते हैं।

'दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है'

सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) अमन यादव ने बताया, 'पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दोनों अपने दोस्त जय लखानी की शादी में सैनिक कॉलोनी आए थे। मुबारक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मोनू के पास पिस्तौल थी और मोहित ने मुबारक पर गोली चला दी।' अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement