गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, और इसमें चीन का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने कर्ज वसूली के लिए लोगों की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों में बदलने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अश्लील तस्वीरों का सहारा लेकर कर्जदारों पर कर्ज चुकाने का दबाव डालते थे। पुलिस ने इस केस में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
‘अश्लील तस्वीरें दिखाकर बनाया जाता था दबाव’
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान कपिल और हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फ्लेक्सी लोन कंपनी ऐप के जरिए लिए गए कर्जे की वसूली के लिए चीन के एक शख्स से लोगों की जानकारियां और उनकी तस्वीरें लिया करते थे। पुलिस ने बताया कि इसके बाद हिमांशु ऋण लेने वाले लोगों की जानकारियों और तस्वीरों को कपिल के साथ शेयर करता था, जो उन्हें अश्लील तस्वीरों में बदल देता था। इसके बाद कर्जदारों पर कर्ज चुकाने के लिए दबाव डाला जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है।
कुछ दिन पहले पकड़ा गया था फर्जी कॉस सेंटर
बता दें कि कुछ दिन पहले गुरुग्राम पुलिस ने एक अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि फर्जी कॉल सेंटर के मैनेजर और 8 महिलाओं समेत कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया था कि उनके पास से 17 CPU बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि उद्योग विहार फेज 2 में प्लॉट नंबर 270 से एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जहां कथित तौर पर अमेरिका के लोगों को ठगा जा रहा है।