हरियाणा में मिलकर सरकार चला रही बीजेपी और जेजेपी के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है। दरअसल, हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने यह कहकर माहौल और ज्यादा गरमा दिया कि जेजेपी ने हमें समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया बदले में उन्हें मंत्री पद भी दिए गए हैं। हरियाणा में दोनो पार्टियों ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी हैं।
विप्लव देव की बात पर चौटाला का जवाब
इसी बीच हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि यह गठबंधन गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हुआ था, जहां दोनों ने सरकार बनाने की बात कही थी और उन्हें नहीं लगता कि किसी ने किसी पर कोई एहसान किया है। साथ ही दुष्यंत ने कहा की अगर रिश्तों में कोई खटास आ भी गई तो मीडिया को सवाल पूछने का मौका भी नहीं मिलेगा। बताते चलें कि बीजेपी और जेजेपी में जारी खटास पर विरोधी दल चुटकी ले रहे हैं। खासकर आईएनएलडी
के अभय चौटाला इसे ठग-बंधन कह रहे हैं। उनका कहना है कि यह गठबंधन नहीं बल्कि लूट के लिए ठग-बंधन हुआ था। यह लुटेरों का गिरोह है।
यहां से उठी दोनों दलों के बीच खटास
दरअसल, यह सारा विवाद उचाना कला विधानसभा सीट को लेकर शुरू हुआ जहां से अभी जेजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विधायक हैं। चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को हराकर उचाना कला सीट अपने नाम की थी। 4 जून को उचाना कला में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के हरियाणा प्रभारी विप्लव कुमार देव ने कहा कि इस सीट पर प्रेमलता उम्मीदवार होंगी इसके बाद ही दोनों दोनों में बयानबाजी होने लगी थी।
गौरतलब है कि 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थी, हालांकि सरकार बनाने के लिए दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी का समर्थन लिया। लेकिन हाल में आ रही खबरों के मुताबिक इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
ये भी पढ़ें-
लड़की को मारकर मैनहोल में लाश फेंकी और डाल दिया कंक्रीट, मंदिर का पुजारी बना हैवान
जम्मू-कश्मीर: 150 करोड़ के ड्रग्स हुए थे बरामद, आज पुंछ से गिरफ्तार हुए नार्को-टेरर गिरोह के 3 तस्कर