Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. दिल्ली आ रही ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, स्टेशन से सिर्फ 100 मीटर आगे बढ़ी थी रेलगाड़ी

दिल्ली आ रही ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, स्टेशन से सिर्फ 100 मीटर आगे बढ़ी थी रेलगाड़ी

दिल्ली की तरफ आ रही एक ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया, लेकिन राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन कुरूक्षेत्र से दिल्ली जा रही थी और घटना स्टेशन से 100 मीटर आगे हुई।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 25, 2025 17:45 IST, Updated : Feb 25, 2025 17:45 IST
Train Derailed, Haryana Train Derailed, Train to Delhi Derailed
Image Source : PTI स्टेशन से चलते ही ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया।

चंडीगढ़: हरियाणा में करनाल जिले के नीलोखेड़ी में मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। राजकीय रेलवे पुलिस यानी कि GRP के एक अधिकारी ने करनाल से फोन पर बताया कि जब यह ट्रेन कुरूक्षेत्र से दिल्ली जा रही थी तभी यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि जब बोगी पटरी से उतरी तब ट्रेन स्टेशन से करीब 100 मीटर ही आगे बढ़ी थी।

‘चौथे डिब्बे का एक पहिया पटरी से उतर गया’

अधिकारी ने फोन पर घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया, ‘ट्रेन नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद मुश्किल से 100 मीटर ही आगे बढ़ी थी, तो पीछे के चौथे डिब्बे का एक पहिया पटरी से उतर गया। ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया।’ जब अधिकारी से पूछा गया कि इसका क्या कारण हो सकता है तो उन्होंने कहा, ‘यह एक तकनीकी समस्या हो सकती है। रेलवे की तकनीकी टीम जांच के बाद सही कारण बता पाएगी।’

‘रेल यातायात पर थोड़ी देर के लिए असर पड़ा था’

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद प्रभावित लाइन पर रेल यातायात पर असर पड़ा लेकिन शीघ्र ही इसे (यातायात को) बहाल कर लिया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास भी एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। राहत की बात यह रही कि उस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई। अधिकारियों ने बताया था कि मालगाड़ी के तीनों डिब्बे पटरी से उतरकर मालगोदाम झुग्गी बस्ती में रेल की पटरी के पास स्थित लोगों के घरों के करीब चले गए थे। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement