Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे हजारों लिपिक कर्मचारी, पुलिस से हुआ सामना; न्यूनतम वेतनमान पर अड़े

हरियाणा में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे हजारों लिपिक कर्मचारी, पुलिस से हुआ सामना; न्यूनतम वेतनमान पर अड़े

आज करनाल में पूरे हरियाणा के हजारों लिपिक कर्मचारी न्यूनतम वेतनमान 35,400 की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों को सीएम आवास का घेराव करना था। बड़ी संख्या में सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें उससे पहले ही बैरिकेड्स लगाकर रास्ते में रोक दिया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jun 18, 2023 22:20 IST, Updated : Jun 18, 2023 22:20 IST
Clerical staff protest
Image Source : SOCIAL MEDIA हजारों लिपिक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

करनाल में आज प्रदेश भर के हजारों लिपिक कर्मचारी सीएम आवास का घेराव करने निकले तो पुलिस ने उन्हें रास्ते मे रोक लिया। इसके बाद सभी कर्मचारी सड़क पर धरने पर बैठ गए। ये हजारों लिपिक कर्मचारी न्यूनतम वेतनमान 35,400 करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न विभागों के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ये कर्मचारी सुबह सेक्टर-12 पार्क में इकट्‌ठे हुए। वहां पर करीब 3 घंटे तक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फिर दोपहर को सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी सड़कों पर उतरे और प्रेम नगर स्थित सीएम आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए।

करनाल मेयर रेनू बाला ने लिया ज्ञापन 

भीषण गर्मी होने के बाद भी सभी कर्मचारी पुलिस द्वारा रास्ता रोकने पर सड़क पर बैठे गए और न्यूनतम वेतनमान 35,400 करने की मांग करते रहे। अंबेडकर चौक पर 15 मिनट तक बैठने पर करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता मौके पर पहुंची और उनका ज्ञापन लिया। मेयर ने लिपिकों से कहा कि उनकी मांग सरकार तक जरूर पहुंचाई जाएगी।

लिपिक कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन नहीं
प्रदर्शन करने पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि लिपिक वर्ग किसी भी सरकार, विभाग में रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करता है। बावजूद इसके सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा। लिपिक वर्ग ने क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी का गठन करके लोकतांत्रिक व संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज उठाई। लेकिन जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक ने कोई ध्यान नहीं दिया। 

जल्द मांगें नहीं मानी मानी तो ले सकते हैं बड़ा फैसला
CAWS के राज्य प्रधान विक्रांत तंवर ने इस दौरान कहा कि सरकार द्वारा सभी लिपिकों का न्यूनतम वेतनमान 19,900 (एफपीएल-2) की कैटेगरी में रखा गया है, जबकि ये लोग 35,400 एफपीएल-6 की सम्मानजनक मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर अब भी उनकी इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं की तो आगामी आंदोलन की तैयारी कर सरकार के खिलाफ सभी लिपिक बड़ा फैसला ले सकते हैं।

(रिपोर्ट- अमित भटनागर)

ये भी पढ़ें-

यूनिफार्म सिविल कोड पर बोले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष- साउथ में मामा-भांजी से शादी करते हैं

VIDEO: "ठेके पर भारी छूट... लीजिए और शराब पीजिए," यहां दारू का टारगेट पूरा करने के लिए लाउडस्पीकर से हो रहा प्रचार
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement