करनालः हरियाणा के करनाल जिले में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है। करनाल के अस्पताल चौक के पास तेज रफ्तार थार जीप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसकी वजह से बाइक थार के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गई। तेज रफ्तार थार ने बाइक को एक किलोमीटर तक नेशनल हाईवे पर घसीटता हुआ चला गया। इसके बाद थार चालक ने बाइक को छोड़कर फरार हो गया।
बाइक सवारों ने बनाया घटना का वीडियो
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम भी पहुंची। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थार का पीछा कर रहे युवकों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थार चालक बाइक सवार की मदद करने की बजाय बाइक को घसीटता हुआ ले जा रहा है। कुछ युवकों ने थार चालक का पीछा करने की कोशिश की लेकिन थार चालक नेशनल हाईवे पर बाइक को छोड़कर फरार हो गया।
थार में सवार थे लड़के-लड़कियां
बताया जा रहा है कि थार जीप में बिगड़ैल रहिशजादे सवार थे। जीप में लड़के और लड़कियां भी सवार थी। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पीछे आ रही अन्य गाड़ियों पर सवार लोग थार वाले को रुकने को कह रहे हैं लेकिन वह किसी की बात नहीं सुनता।
वीडियो देखें
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घटना की जानकारी थाने के इंचार्ज को दी। फिलहाल अब तक ना तो थार जीप चालक का पता लग पाया है और न ही बाइक वाले के बारे में कोई जानकारी मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है और उन्होंने एक वीडियो भी देखा है, जिसमें बाइक को बुरी तरह से घसीटा जा रहा है।
रिपोर्ट- अमित भटनागर