Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. Haryana Assembly Election 2024: फरीदाबाद सीट से कौन मारेगा बाजी, कांग्रेस करेगी वापसी या बीजेपी बनी रहेगी?

Haryana Assembly Election 2024: फरीदाबाद सीट से कौन मारेगा बाजी, कांग्रेस करेगी वापसी या बीजेपी बनी रहेगी?

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की राजनीति के लिहाज से फरीदाबाद महत्वपूर्ण विधानसभा सीट मानी जाती है, क्योंकि यह दिल्ली से सटा इलाका है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: August 28, 2024 16:17 IST
फरीदाबाद विधानसभा चुनाव - India TV Hindi
फरीदाबाद विधानसभा चुनाव

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग एक ही चरण में होगी। 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। फरीदाबाद विधानसभा सीट हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक है। हरियाणा की राजनीति के लिहाज से फरीदाबाद महत्वपूर्ण विधानसभा सीट मानी जाती है, क्योंकि यह दिल्ली से सटा इलाका है। 1982 से लगातार विधानसभा चुनाव के नतीजे पर गौर करें तो यहां से कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव जीतते आ रहे हैं। 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी ने बाजी मारी थी। 

उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस बरकरार

अब एक बार फिर बीजेपी यहां कमल खिलाना चाहती है। इसके लिए चुनावी अखाड़ा का योद्धा कौन होगा? इस पर सस्पेंस बना हुआ है। वर्तमान में संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने एक बार फिर दावा ठोक दिया है और अपने समर्थकों को क्षेत्र में सक्रिय कर रखा है। फरीदाबाद में कुल मतदाता 260501 हैं। इनमें से 139587 पुरुष और 120769 महिला वोटर्स हैं। इसके अलावा फरीदाबाद विधानसभा में 9 ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं।

क्या रहे पिछले चुनाव के नतीजे?

2019 के विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला को 21713 वोटों के मार्जिन से हराया था। उन्हें 1,14,688 वोट जबकि लखन सिंगला को 38,322 मत मिले थे। इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ही उम्मीदवार विपुल गोयल ने यहां से चुनाव जीता था। इससे पहले पिछले दो चुनाव में 2005 और 2009 में कांग्रेस ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। 2005 के चुनाव में कांग्रेस के एकागर चंद चौधरी जबकि 2009 में आनंद कौशिक ने चुनाव जीता था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement