Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. सोनीपत: ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

सोनीपत: ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 24, 2025 10:47 am IST, Updated : Feb 24, 2025 11:23 am IST
Factory fire- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सोनीपत फैक्ट्री में आग

हरियाणा के सोनीपत में सोमवार (24 फरवरी) सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग और ड्रम बनाने का काम होता है। दोनों काम से जुड़े सामान फैक्ट्री में रखे थे और आग की चपेट में आ गए। अब तक आग लगने का कारण नहीं पता चला है। हालांकि, इस आगजनी में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ और किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

आगजनी की यह घटना सोनीपत के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में हुई। यहां एस आर प्लास्टो ड्रम नाम की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में प्लास्टिक के ड्रम बनाने और प्रिंटिंग का काम होता था। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। 

दिल्ली के रोहिणी में पुजारी की जलकर मौत

राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में शनिवार को आग लग गई थी। इस हादसे में मंदिर के पुजारी झुलस गए थे। पुलिस ने बताया था कि पीड़ित की पहचान पंडित बनवारी लाल शर्मा (65) के रूप में हुई। बनवारी लाल शर्मा परिसर के अंदर फंसे हुए पाये गये और बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को प्रेम नगर पुलिस थाने में सूर्य मंदिर में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन शर्मा अंदर बेहोश मिले। पुलिस ने बताया कि उन्हें तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में कमरे के अंदर चालू हीटर के कारण आग लगने की आशंका है। अधिकारियों ने चार गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें शर्मा के परिवार के दो सदस्य, एक पड़ोसी और आग की सूचना देने वाला व्यक्ति शामिल है। इनमें से किसी ने भी घटना के बारे में कोई संदेह नहीं जताया। आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी बाहरी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला है।’’ पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है। 

(सोनीपत से सनी मलिक की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement