Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर कस्सी से काटकर की हत्या, शव छोड़कर भागा दोस्त

पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर कस्सी से काटकर की हत्या, शव छोड़कर भागा दोस्त

सोनीपत में सोमवार रात को शराब पार्टी के दौरान दो दोस्तों में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी की एक ने कस्सी से काटकर अपने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 29, 2024 14:46 IST, Updated : Oct 29, 2024 14:46 IST
sonipat police
Image Source : INDIA TV सोनीपत सदर थाना पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है।

हरियाणा के सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब सोनीपत के गांव हरसाना कलां के खेतों में बने एक कमरे में शराब के नशे में हुई कहासुनी में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।

जानें क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव जुरासी का रहने वाला भल्ला काफी लंबे समय से सोनीपत के गांव हरसाना कलां के रहने वाले सतीश के पास खेतों में मजदूरी का काम करता था। गांव गढ़ी बिंधरोली का रहने वाला एक और मजूदर उसके साथ मजदूरी करने लग गया, और दोनो में दोस्ती में काफी गहरी हो गई। सोमवार रात दोनों ने पहले तो खेत में बने कमरे में जमकर शराब पी। इसके बाद दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोस्त ने कस्सी से काटकर भल्ला को मौत के घाट उतार दिया और सतीश को वारदात की सूचना देकर मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।

पुलिस ने क्या कहा?

सोनीपत सदर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया और हत्यारे दोस्त की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार छापेमारी में जुट गई है। वारदात की सूचना देते हुए सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि गांव हरसाना कलां के खेतो में भल्ला निवासी गांव जुरासी की उसके ही साथी मजदूर ने हत्या की है। दोनों ने रात को शराब पी थी। जिस शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है उसने ये वारदात खेत मालिक को भी बताई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठन किया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(रिपोर्ट- सन्नी मलिक)

यह भी पढ़ें-

पति की संपत्ति हड़पने के लिए हत्या की रची ऐसी साजिश, तेलंगाना में मर्डर और कर्नाटक में जलाया, 3 गिरफ्तार

चावल में मिला देती थी ब्लड कैंसर की दवा, पति को तड़पा-तड़पा कर मार डाला, मकसद ऐसा कि जानकर हिल जाएंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement