Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. उज्बेकिस्तान की लड़की के साथ रिजॉर्ट में रुका था दिल्ली का युवक, सुबह दोनों की मिली लाश

उज्बेकिस्तान की लड़की के साथ रिजॉर्ट में रुका था दिल्ली का युवक, सुबह दोनों की मिली लाश

दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला हिमांशु अपनी विदेशी दोस्त उज्बेकिस्तान की नागरिक अब्दुलविया मखविल्या के साथ सोनीपत के कामी गांव स्थित 'मेरा गांव मेरा देश' रिजॉर्ट में रुकने आया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: January 23, 2024 9:01 IST
दिल्ली के युवक और...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA दिल्ली के युवक और विदेशी युवती की संदिग्ध मौत हो गई।

हरियाणा के सोनीपत जिले में 'मेरा गांव मेरा देश' रिजॉर्ट में उज्बेकिस्तान की एक महिला और दिल्ली के एक युवक के अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव रिजॉर्ट के एक कमरे में पाए गए जहां दोनों ने रविवार रात को चेक-इन किया था। सोमवार सुबह रिसॉर्ट स्टाफ ने खिड़की से शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

बाथरूम के बाहर पड़ा था युवक का शव

दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला हिमांशु अपनी विदेशी दोस्त उज्बेकिस्तान की नागरिक अब्दुलविया मखविल्या के साथ सोनीपत के कामी गांव स्थित 'मेरा गांव मेरा देश' रिजॉर्ट में रुकने आया था, लेकिन सुबह जब दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो रिजॉर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने किसी तरह से कमरे के अंदर देखा तो दोनों मृत पड़े हुए थे। युवक का शव बाथरूम के बाहर पड़ा था, जबकि लड़की बिस्तर पर मिली थी। दोनों अर्धनग्न अवस्था में थे। मृत युवक की पहचान दिल्ली के अशोक विहार के रहने वाले 26 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है, जबकि महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की अब्दुलविया (32) के रूप में हुई।

घटनास्थल से पासपोर्ट बरामद

हिमांशु का परिवार अस्पताल पहुंच गया है, लेकिन कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उज्बेकिस्तान दूतावास को अब्दुलेवा की मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है। उसका पासपोर्ट घटना स्थल से बरामद किया गया।

पुलिस ने क्या कहा?

थाना प्रभारी करमजीत ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि एक रिजॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत हो गई है। हमें कमरे से शराब की बोतल व कुछ चीजें बरामद हुई हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।” उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों खुलासा हो पाएगा। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement