हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इससे ठीक पहले दोनों पहलवान कुश्ती के अखाड़े में अपने दांव पेंच लगाते थे। अब उनकी सियासत के मैदान में एंट्री हो गई है।
आंदोलन को गलत रूप न दिया दाए- साक्षी मलिक
पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगट के कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले कहा, 'शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) कांग्रेस में शामिल होंगे। इसीलिए वे रेलवे के विभाग से इस्तीफा देने आ रहे हैं। यह उनका निजी फैसला है कि वे कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए।'
मेरा आंदोलन आज भी जारी है- साक्षी मलिक
इसके साथ ही साक्षी मलिक ने कहा, 'महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी। मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मुझे जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है। जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता है। मेरी लड़ाई जारी रहेगी।'
खरगे से की दोनों ने मुलाकात
बता दें कि कांग्रेस दफ्तर में पार्टी ज्वाइन करने से पहले विनेश और बजरंग पुनिया ने मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा। हमें विनेश और बजरंग पुनिया पर गर्व है।'
किस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव?
ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि आखिर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कहां से चुनाव लड़ेंगे? कांग्रेस उनको किस विधानसभा से टिकट देने वाली है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव हैं। 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।