Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा में बड़ा फेरबदल, CM नायब सैनी ने की खट्टर की टीम से जुड़े अधिकारियों की छुट्टी

हरियाणा में बड़ा फेरबदल, CM नायब सैनी ने की खट्टर की टीम से जुड़े अधिकारियों की छुट्टी

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। CM नायब सिंह सैनी ने अपनी टीम से पूर्व सीएम खट्टर से जुड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 28, 2024 13:08 IST, Updated : Nov 28, 2024 14:17 IST
हरियाणा सीएम की टीम में बड़ा फेरबदल।- India TV Hindi
Image Source : PTI हरियाणा सीएम की टीम में बड़ा फेरबदल।

हरियाणा में सरकार का गठन पूरा हुए करीब डेढ़ महीने का समय हो गया है। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक के बाद एक बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सीएम सैनी ने अपनी टीम में कई अधिकारियों की नियुक्ति की है और कई की छुट्टी भी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सीएम सैनी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की टीम से जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टी कर दी है।

इन अधिकारियों को मिली नियुक्ति

सीएम सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की टीम से जुड़े अधिकारियों को हटाकर नई टीम की नियुक्ति की है। अब सीनियर IAS अधिकारी अरुण गुप्ता सीएम नायब सैनी के प्रधान सचिव होंगे। इसके अलावा साकेत कुमार को अतिरिक्त प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। शहरी निकाय विभाग के निदेशक के पद कार्यरत 2011 बैच के IAS यशपाल को मुख्यमंत्री नायब सैनी का उप-प्रधान सचिव बनाया गया है।

सैनी ने दूसरे कार्यकाल में किए बदलाव

करीब 8 महीने पहले हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को राज्य का नया सीएम बनाया गया था। इस दौरान हरियाणा सरकार का करीब 6 महीने का ही कार्यकाल बचा रह गया था। ऐसे में नायब सिंह सैनी ने CMO में कोई फेरबदल न करते हुए पूर्व सीएम खट्टर की टीम से ही काम चलाया। हालांकि, राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सीएम पद संभालने के बाद सीएम सैनी ने नई नियुक्तियां की हैं और अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं।

370 का हटना सच्ची श्रद्धांजलि- सीएम सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार संविधान की मूल भावना के अनुरूप अपनी प्रगतिशील सामाजिक एवं आर्थिक नीतियों के माध्यम से लोकतांत्रिक सिद्धांतों को निरंतर आगे बढ़ा रही है। सीएम सैनी ने आगे ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला बीआर आंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

ये भी पढे़ें- "सरकार बृजभूषण को बचाने में जुटी है", 4 साल के लिए सस्पेंड होने पर भड़के बजरंग पूनिया, जानें क्या कहा

'कांग्रेस में षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं देखा', भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बरसीं बीजेपी सांसद किरण चौधरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement