Saturday, September 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर को सम्मानित करेंगे प्रदर्शनकारी किसान

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर को सम्मानित करेंगे प्रदर्शनकारी किसान

गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था। कुलविंदन ने एक वीडियो में कहा था कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 07, 2024 18:48 IST
kangana ranaut- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कंगना को महिला जवान कुलविंदर ने मारा थप्पड़

हरियाणा के जींद जिले के उचाना में उपमंडल कार्यालय में धरने पर बैठे किसानों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को सम्मानित करने की शुक्रवार को घोषणा की है। धरने के संयोजक आजाद पालवां की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों की बैठक हुई, जिसमें कौर के हिरासत से रिहा होने के बाद उसे सम्मानित करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। 

'राजनेताओं को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए'

पालवां ने कहा, “इस मामले की चर्चा पूरे देश और पूरी दुनिया में हो रही है। कंगना रनौत अब भी यह कह रही हैं कि उग्रवाद, आंतकवाद को बढ़ावा देने के लिए लोग ऐसा कर रहे हैं। आज भी उनका जुबान पर नियंत्रण नहीं है।” उन्होंने कहा, “कुलविंदर कौर की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। हम उनके साथ खड़े हैं। राजनेताओं को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए। हमने फैसला लिया है कि कौर के हिरासत से रिहा होने पर उचाना धरने पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।”

कंगना ने बताई थप्पड़ कांड की पूरी कहानी

बता दें कि गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था। घटना के बाद एक वीडियो जारी कर कंगना ने कहा, ‘‘उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी। जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।'' उन्होंने कहा, ''मैं सुरक्षित हूं लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर मैं चिंतित हूं। हम उसे कैसे संभालेंगे?''

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में गुस्साई महिला सिपाही घटना के बाद लोगों से बात करती हुई दिखाई दे रही है। महिला कर्मी ने वीडियो में कहा, ''कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।''

यह भी पढ़ें-

'जब तुम्हारे बच्चों के साथ होगा...', थप्पड़ पड़ने के बाद भड़की कंगना रनौत का फूटा बॉलीवुड पर गुस्सा

कंगना रनौत से मिले चिराग पासवान, देखते ही मिलाया हाथ, संसद परिसर में कुछ इस अंदाज में किया स्वागत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement