Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा को अंबेडकर जयंती की सौगात: हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी, इन 5 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

हरियाणा को अंबेडकर जयंती की सौगात: हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी, इन 5 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के लोगों को 5 बड़े तोहफे देने वाले हैं। आज वह जहां वे हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत और नए एयरपोर्ट के टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 14, 2025 9:54 IST, Updated : Apr 14, 2025 14:56 IST
pm modi
Image Source : FILE PHOTO प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा को करोड़ों की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा का दौरा कर रहे हैं। इस दौरे में वह हिसार और यमुनानगर जाएंगे व हरियाणा को कई सौगात देंगे। पीएम मोदी सुबह सवा 10 बजे हरियाणा के हिसार पहुंचेंगे। बाद में साढ़े 12 बजे वह यमुनानगर जाएंगे। इन दोनों ही जगहों पर पीएम हरियाणावासियों को कई सौगात देंगे।

हरियाणा को पीएम मोदी की सौगात- 

  • हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की आधारशिला
  • हिसार से अयोध्या हवाई उड़ान को हरी झंडी
  • यमुनानगर में 800 मेगावाट प्लांट की आधारशिला
  • यमुनानगर संपीड़ित बायोगैस प्लांट की आधारशिला
  • रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन

पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे साथ ही वह यहां से अयोध्या के लिए पहली हवाई उड़ान को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचेंगे जहां वो साढ़े बारह बजे कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। पीएम मोदी दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर इकाई और एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इनके अलावा भारतमाला परियोजना के तहत रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। दोनों ही जगहों पर पीएम मोदी  उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

'हरियाणा के विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत'

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 14 अप्रैल को राज्य का दौरा राज्य के लिए विकास के एक नये अध्याय की शुरुआत करेगा। सीएम सैनी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है। एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना है कि विकास की रोशनी हर नागरिक तक पहुंचे और हमारा देश आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ता रहे।’’ सैनी ने कहा कि केंद्र के सक्रिय सहयोग से हरियाणा सरकार जमीनी स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिसार से अयोध्या (सप्ताह में दो बार) और जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें हरियाणा की विमानन कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण छलांग साबित होंगी।  

आज इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन-

  1. “संकल्प की उड़ान’ कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी हिसार-अयोध्या की पहली विमान सेवा को वो हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट का ऑपरेशन सप्ताह में दो बार किया जाएगा, जबकि जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन फ्लाइट होंगी।
  2. प्रधानमंत्री हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा और इसे 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
  3. पीएम मोदी भारतमाला परियोजना के तहत लगभग 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल यात्रा का समय एक घंटे कम हो जाएगा तथा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
  4. यमुनानगर ताप ऊर्जा इकाई 233 एकड़ में फैली हुई है और इसकी लागत करीब 8,470 करोड़ रुपये है। मार्च 2029 तक चालू होने के बाद, इससे हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को काफी बढ़ावा मिलेगा और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
  5. 'गोबरधन' (गैलवैनाइजिंग आर्गेनिक बायो-एग्रो रिर्सोसेज धन) की दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए, मोदी यमुनानगर के मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। 2027 तक पूरा होने वाला यह संयंत्र 2,600 मीट्रिक टन की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाला होगा और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए प्रभावी जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें-

अब रोजगार के लिए नहीं खानी होगी दर-दर की ठोकरें! 5 लाख युवाओं को मिल सकता है मौका, CM सैनी ने बताया प्लान

हरियाणा में खराब लिंगानुपात पर सख्ती: 12 CHC को ‘कारण बताओ’ नोटिस, नोडल अधिकारियों पर भी कार्रवाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement