Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः पूर्व सीएम के पोते के स्वागत समारोह में पहुंचे पाकिस्तानी सांसद, चौटाला गांव में मनाई दिवाली

हरियाणाः पूर्व सीएम के पोते के स्वागत समारोह में पहुंचे पाकिस्तानी सांसद, चौटाला गांव में मनाई दिवाली

पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान कंजू ने हरियाणा में दिवाली मनाई और इनेलो के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर ओपी चौटाला भी मौजूद रहे।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 01, 2024 18:53 IST, Updated : Nov 01, 2024 19:21 IST
पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान कंजू
Image Source : INDIA TV पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान कंजू

सिरसा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते आदित्य देवीलाल और अर्जुन सिंह चौटाला के विधायक बनने के बाद बाद उनके गांव में दिवाली पर अभिनंदन समारोह रखा गया। इस समारोह में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और मौजूदा सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू ने भी शिरकत की। समारोह के दौरान पूर्व सीएम ओपी चौटाला, अभय चौटाला और अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान पाकिस्तानी सांसद अब्दुल रहमान कंजू ने भी जनसभा को संबोधित किया और भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर अपनी बात रखी।

पाकिस्तानी सांसद ने कही ये बात

नवाज शरीफ सरकार ने कैबिनेट मंत्री रहे अब्दुल रहमान कंजू ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने चौटाला गांव के लोगों को दिवाली की बधाई दी और कहा कि करण चौटाला और अर्जुन चौटाला मेरे भतीजे जैसे हैं। इस दौरा कंजू ने लोगों का आभार जताया और कहा कि यहां के लोगों ने जो मोहब्बत उन्हें दी है। उसे वह आखिरी सांस तक याद रखेंगे। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब के मुल्तान और भागलपुर के बीच एक जिले लोधरन से ताल्लुक रखते हैं और अब तीसरी बार यहां से सांसद बने हैं। 

ओपी चौटाला ने पाक सांसद को दिया धन्यवाद

इस मौके पर इनेलो प्रमुख ओपी चौटाला ने कहा कि पाकिस्तान के सांसद को मैं अपने गांव आने पर धन्यवाद देता हूं। वह कठिन समय में भी दिवाली जैसे पवित्र त्यौहार पर चौटाला गांव आए। पाकिस्तानी सांसद के इस दौरान से भारत और पाकिस्तान के बीच दूरियां कम होंगी। वहीं, अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अब्दुल रहमान कंजू से फोन पर बात हुई थी। हम कई महीनों से नहीं मिल पाए थे। अब्दुल रहमान अर्जुन की सगाई में आए थे उसके बाद नहीं मिले थे। मैने दिवाली पर आने के लिए कहा तो इन्होंने तुरंत मेरी बात मान ली। 

बता दें कि करण और अर्जुन चौटाला इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे हैं और पूर्व सीएम ओपी चौटाला के पोते हैं। आदित्य देवीलाल ओपी चौटाला के भाई जगदीश के बेटे हैं। यानी आदित्य भी चौटाला परिवार के हिस्सा हैं। आदित्य देवीलाल और अर्जुन अभी हाल में ही विधायक बने हैं।

रिपोर्ट- विक्रम भाटिया, सिरसा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail