Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा के नूंह में दंगाइयों पर आज भी जारी है बुलडोजर एक्शन, जानें कहां-कितना जमींदोज हुआ अवैध कब्जा

हरियाणा के नूंह में दंगाइयों पर आज भी जारी है बुलडोजर एक्शन, जानें कहां-कितना जमींदोज हुआ अवैध कब्जा

हरियाणा के नूंह में दंगे के बाद प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है। आज नूंह के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास सरकारी जमीन में बनी अवैध दुकानों को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Aug 05, 2023 10:35 IST, Updated : Aug 05, 2023 12:01 IST
nuh violence
Image Source : PTI नूंह हिंसा के बाद चला प्रशासन का बुलडोजर

हरियाणा के नूंह को हिंसा की आग में झोंकने वालों के खिलाफ सरकार का एक्शन जारी है। कल प्रशासन ने 13 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाय था तो आज सुबह से ही बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। कल दंगे के आरोपियों के 20 घर-दुकानों और 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की 13 एकड़ जमीन खाली कराई गई थी। तो आज भी नूंह प्रशासन अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर डिमोलिशन की कार्रवाई कर रहा है। 

आज कहां चला बुलडोजर

आज नूंह के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास सरकारी जमीन में बनी अवैध दुकानों को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और आज पूरे दिन नूंह के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाना है। बता दें कि कल नूंह के जिस इलाके में बुलडोजर चला वो पूरा इलाका अवैध रूप से बसा है। इसमें सरकारी जमीन पर झुग्गियां बसाई गई हैं जिनमें रोहिग्या रहते हैं। 

कल 14 एकड़ से ज्यादा अतिक्रमण कराया गया मुक्त
सरकार का बुलडोजर उस नल्हड़ महादेव मंदिर के आसपास के इलाके में भी चला जहां से फंसे हज़ारों हिंदुओं पर पहाड़ी से फायरिंग की गई थी। कल प्रशासन ने नल्हड़ शिव मंदिर के पीछे वन विभाग की करीब 5 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया था। पुन्हाना में भी वन विभाग की 6 एकड़ जमीन पर बने अवैध मकानों को धराशायी किया गया। नगीना के एमसी क्षेत्र में पड़ने वाले धोबी घाट में भी तोड़-फोड़ दस्ते ने करीब एक एकड़ जमीन को खाली करवाया है। ठीक वैसे ही नांगल मुबारिकपुर में 2 एकड़ जमीन पर बने टेंपरेरी शैड और वहां बने अवैध कब्जे को हटाया गया है।

SP और DC का ट्रांसफर, 202 गिरफ्तारियां
एक ओर जहां खट्टर सरकार ने नूंह SP और DC का ट्रांसफर कर दिया है तो वहीं हिंसा और आगजनी मामले में हरियाणा के 5 जिलों में अब तक 102 FIR  दर्ज की गईं और 202 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए दंगा के आरोपियों की पहचान की जा रही है। 

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर में फिर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत, 'बफर जोन' में घुसे हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement