Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन कब तक किए जा सकेंगे दाखिल? चुनाव अधिकारी ने बताई तारीख

हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन कब तक किए जा सकेंगे दाखिल? चुनाव अधिकारी ने बताई तारीख

हरियाणा के लिए चुनाव की तारीख तय हो चुकी है। राजनीतिक पार्टियां जल्द अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेंगे और वे फिर नॉमिनेशन करेंगे। ऐसे में सवाल है कि नामांकन कब तक होंगे?

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 21, 2024 7:15 IST
हरियाणा चुनाव- India TV Hindi
Image Source : PTI हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

हरियाणा चुनाव का ऐलान तो इलेक्शन कमीशन ने कर दिया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव के लिए अपनी कमर कसने में जुट गए हैं। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, राज्य में चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे। आयोग के मुताबिक, राज्य में करीबन 2.03 करोड़ मतदाता हैं, जो राजनेताओं के भविष्य का फैसला करेंगे। ऐसे में नामांकन की लास्ट डेट अब सामने आई है। इलेक्शन कमीशन के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कब है लास्ट डेट?

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं और अगले दिन उनकी जांच की जाएगी। आगे कहा कि उम्मीदवार 16 सितंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं, मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।  अंतिम वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी की जाएगी। एक जुलाई तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम यदि वोटर लिस्ट में नहीं हैं तो वे अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से संपर्क कर फार्म भरकर अपना वोट बनवा लें।

कब आएगी अंतिम वोटर लिस्ट?

अग्रवाल ने बताया कि अंतिम वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी की जाएगी। एक जुलाई तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम यदि वोटर लिस्ट में नहीं हैं तो वे अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से संपर्क कर फार्म भरकर अपना वोट बनवा लें। उन्होंने आगे जानकारी बताया कि 2,03,27,631 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 1,08,19,021 पुरुष, 95,08,155 महिलाएं और 455 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के 482,896 युवा मतदाता हैं। इसी तरह 149,387 दिव्यांग मतदाता और 242,818 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

90 विधानसभा क्षेत्र

इसके अलावा 9,554 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी आयु 100 साल से अधिक है। 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग में 41,52,806 मतदाता शामिल हैं। अग्रवाल ने बताया कि राज्य में 20,629 मतदान केंद्र होंगे, जिनमें से 7,132 शहरी क्षेत्रों में और 13,497 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे। ये मतदान केंद्र राज्य भर में 10,495 जगहों पर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 17 रिजर्व एरिया हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए तय किया गया है कि वे अपने चुनाव प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। साथ ही उन्हें जिला चुनाव अधिकारी को अलग से बैंक खाते का डिटेल देना होगा।उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चुनावी रैलियों, रोड शो, हेलीपैड आदि के लिए मंजूरी प्राप्त करने के लिए सुविधा ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

"साढ़े नौ साल में बीजेपी ने क्या किया?", हरियाणा के पूर्व CM बोले- 4 अक्टूबर को होगी आउट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement