हरियाणा सरकार के एक तुगलकी फरमान ने राज्य के हजारों कर्मचारियों की नींद उड़ा दी है। हरियाणा सरकार का अपने कर्मचारियों को 29 जुलाई तक फैमली सर्टिफिकेट जमा करने का आदेश जारी किया है। आदेश पर अमल न करने पर सरकार ने वेतन नहीं जारी करने का आदेश दिया है।
हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेकेट्री ने सभी जिलों में ये लिखित फरमान भेजा है। इस आदेश को हर जिले के ट्रेसरी कार्यालय के बाहर चिपका दिया गया है। दर असल सरकार अपने सभी कर्मचारियों के परिवारों के पहचान पत्र बनवा रही है।
बता दें कि राज्य सरकार कर्मचारियों और उनके परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा के लिए कर्मचारियों के परिवार का डाटा तैयार कर रही है।
इसके लिए मई में सरकार ने सभी कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों से परिवार की डिटेल मांगी थी। इसके साथ ही विभिन्न बोर्ड, निगम और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के परिवार की जानकारी मांग गई थी।