कुरुक्षेत्र: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां की राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश में सभी फसलों की खरीद मीनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP पर होगी। यह ऐलान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते रविवार को घोषणा की। साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से प्रचार अभियान शुरू किए जाने पर सीएम सैनी ने नहर के पानी से सिंचाई की बकाया बिल (133 करोड़ रुपये) भी माफ किए जाने की घोषणा की है। बता दें कि राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सैनी की ये घोषणाएं गेमचेंजर साबित हो सकती हैं।
‘आबियाना’ शुल्क भी माफ
कुरुक्षेत्र में पार्टी की ‘विजय शंखनाद’ रैली को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश में अभी 14 फसलों की एमएसपी पर खरीदी कर रही है। सीएम सैनी ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले 10 सालों में राज्य सरकार ने 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर की है। आज, 9 और फसलें लंबित हैं। राज्य में हमारी सरकार सभी फसलों की खरीदारी अब MSP पर करेगी। मैं आज इसका ऐलान करता हूं।’’ सैनी ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने 133 करोड़ रुपये का बकाया ‘आबियाना’ (सिंचाई के लिए नहर का पानी) शुल्क भी माफ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इससे किसानों को हर साल 54 करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होंने साल 2023 से पहले रोहतक, नूंह, फतेहाबाद और सिरसा में प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति का सामना करने वाले किसानों को एक हफ्ते के अंदर 137 करोड़ रुपये के लंबित मुआवजे का भुगतान करने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि यह राशि किसानों के बैंक अकाउंट में डाली जाएगी।
कहीं से भी खरीद सकेंगे ट्यूबवेल मोटर
उन्होंने कहा कि अब किसानों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए देश में कहीं से भी ‘थ्री-स्टार’ मोटर खरीदने की अनुमति होगी। वर्तमान में प्रदेश में ‘थ्री-स्टार’ मोटर की सिर्फ 10 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने कहा कि इससे 31 दिसंबर 2023 तक नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने पर किसान से इसकी कीमत भी नहीं वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि इन ट्रांसफार्मर को अब बिजली विभाग अपने खर्चे पर बदलेगा।
(इनपुट- पीटीआई)
ये भी पढ़ें:
घर से कांवड़ लेकर निकला युवक खुद तो नहीं लौटा, पर 5 लोगों को नई जिंदगी दे गया