हिसारः हहरियाणा के हांसी में एक बाइक शोरूम के मालिक की आज बाइक सवार चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तीन लोग हीरो मोटरसाइकिल डीलरशिप में घुस गए और मालिक रवींद्र सैनी पर गोलियां चला दीं, जबकि चौथा बाहर इंतजार कर रहा था। सैनी जननायक जनता पार्टी से जुड़े थे। उन्हें एक सुरक्षा गार्ड मिला हुआ था।
गनमैन के सामने मारी गोली
जिस समय सैनी पर हमला हुआ उस समय गनमैन शोरूम पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। शोरूम के सशस्त्र गार्ड ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की लेकिन हमले को रोक नहीं सके।
वारदात सीसीटीवी में कैद
शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी में हमलावर शोरूम में घुसते और हत्या के बाद बाइक से भागते हुए कैद हो गए। कैमरे के वीडियो में एक व्यक्ति शोरूम के बाहर बाइक पर तीन लोगों का इंतजार कर रहा है। तीनों हमलावरों को तेजी से बाइक पर चढ़कर भागते देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
डीएसपी हांसी धीरज कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक को गोली मार दी गयी है। हम मौके पर आये और पता चला कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। जांच चल रही है। हमारी टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
रविंद्र सैनी की हत्या के बाद विपक्षी कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह बहुत ही चिंता और आक्रोश का विषय है कि भाजपा ने हरियाणा की जनता को अपराधियों के हवाले कर दिया है। बदमाश बेखौफ होकर लगातार हत्या, फिरौती व डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हिसार में व्यापारी और JJP नेता रविंद्र सैनी की हत्या बीजेपी द्वारा स्थापित दिवालिया कानून व्यवस्था का नतीजा है। रविंद्र सैनी जी के हत्यारों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।