Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होना चाहता था मोनू मानेसर, पुलिस को मिले वीडियो चैट से हुआ खुलासा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होना चाहता था मोनू मानेसर, पुलिस को मिले वीडियो चैट से हुआ खुलासा

एक साल पहले जब लॉरेंस बिश्नोई लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में पंजाब पुलिस की हिरासत में था। तब मोनू मानेसर की लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो चैट के जरिए बात हुई थी।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: September 18, 2023 18:45 IST
एक साल पहले लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर के बीच हुई थी बातचीत।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA एक साल पहले लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर के बीच हुई थी बातचीत।

गौरक्षक मोनू मानेसर पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने बताया कि मोनू मानेसर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह में शामिल होना चाहता था। राजस्थान पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर के बीच हुआ एक वीडियो चैट मिला जो कि साल 2022 का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि लगभग एक साल पहले मानेसर और बिश्नोई बातचीत हुई थी।

Related Stories

लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर के बीच हुई बातचीत

राजस्थान के डीग के पुलिस अधीक्षक (SP) ब्रिजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि मोनू और लॉरेंस बिश्नोई के बीच की वीडियो चैट हरियाणा पुलिस को मिली है। एसपी ने बताया कि मानेसर और बिश्नोई के बीच की वीडियो चैट मोनू की गिरफ्तारी के बाद बिश्नोई के मोबाइल फोन से मिली थी। मानेसर का असली नाम मोहित यादव है और वह बजरंग दल का सदस्य है। मोनू को नूंह पुलिस ने 26 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे फरवरी में राजस्थान के दो मुस्लिम व्यक्तियों, जुनैद और नासिर की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वीडियो कॉल पर मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई।

Image Source : SOCIAL MEDIA
वीडियो कॉल पर मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई।

क्या था वीडियो में?

“वीडियो में मोनू को बिश्नोई से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह उसके गिरोह में शामिल होना चाहता है। बिश्नोई ने उस वक्त इस पर कुछ नहीं कहा था और बिश्नोई ने गौरक्षकों के काम के लिए मानेसर की तारीफ की थी।'' पुलिस ने कहा कि ये छोटा सा वीडियो उन्हें मिला था। 29 वर्षीय मानेसर को डीग पुलिस ने 12 सितंबर को हरियाणा से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया और हत्या सहित IPC की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया।

(कपिल चीमा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

हरियाणा: नूंह में फिर 19 सितंबर तक इंटरनेट और SMS सेवाएं की गईं बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला

मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लागू, दो दिनों तक इंटरनेट रहेगा बंद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement