Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. सिरसा के रानियां में स्कूल बस पर दिनदहाड़े फायरिंग, गोली लगने से कई लोग घायल

सिरसा के रानियां में स्कूल बस पर दिनदहाड़े फायरिंग, गोली लगने से कई लोग घायल

सिरसा के रानियां में स्कूल बस पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। नगराना थेड गांव के पास की यह घटना है। गोली लगने से चार लोग घायल हो गए हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 21, 2024 17:14 IST, Updated : Nov 21, 2024 17:32 IST
सिरसा में स्कूली बच्चों से भरे वैन पर फायरिंग
Image Source : INDIA TV सिरसा में स्कूली बच्चों से भरे वैन पर फायरिंग

सिरसाः सिरसा जिले के रानियां में एक स्कूल बस पर दिनदहाड़े गोलियां चला दी। बस में कई बच्चे सवार थे। गोलीबारी में एक स्कूली बच्चे समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद रानियां रोड पर सीआईए पुलिस ने हमलावरों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया।

साइड न मिलने पर शुरू हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश और रोड पर साइड न मिलने से नाराज होकर पिता-पुत्र ने स्कूली वैन पर फायरिंग कर दी। मामला नगराना थेड गांव के पास की है। आरोप है कि प्लानिंग के तहत पिता और पुत्र ट्रेक्टर और गाड़ी में सवार होकर आये। गाड़ी और ट्रेक्टर के क्रॉसिंग के वक़्त विवाद हुआ और फिर मामला इतना बढ़ा कि गोलियां चला दी। 

बस में सवार से करीब 10 बच्चे

बताया जा रहा है कि स्कूल बस नगराना गांव में 8-10 छात्रों को लेकर आ रही थी। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से स्कूल बस के आगे ट्रैक्टर खड़ा करके जबरदस्ती रुकवा कर बस ड्राइवर को जबरदस्ती नीचे उतर कर गोली चला दी।

पुलिस की गाड़ी को भी आरोपियों ने मारी टक्कर

घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों ने पुलिस की एक गाड़ी में टक्कर मार दी। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी कार से सिरसा की ओर गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिरसा के रानियां रोड पर अपनी गाड़ी को आरोपियों की गाड़ी के आगे लगा दिया और दो लोगों को दबोच लिया। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बताया जाता है कि स्कूल बस चालक के साथ पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव पूर्ण माहौल बन गया। घायलों में से एक युवक की गंभीर हालत को मध्य नजर रखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को कंगाल रही है।

रिपोर्ट- विक्रम भाटिया, सिरसा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement