Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा: नूंह में कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हादसा, श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस में लगी आग, 8 की मौत

हरियाणा: नूंह में कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हादसा, श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस में लगी आग, 8 की मौत

हरियाणा में नूंह के पास भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। दरअसल यहां देर रात एक टूरिस्ट बस में आग गई, जिसमें 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 18, 2024 8:03 IST, Updated : May 18, 2024 10:01 IST
BUS
Image Source : ANI जलकर खाक हुई बस

नूंह: हरियाणा में नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात 2 बजे के करीब की है। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। 

नूंह के विधायक का बयान आया सामने 

नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा, 'ये बेहद दर्दनाक, दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है। श्रद्धालु वृंदावन से लौट रहे थे। बस में आग लग गई और बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए।'

बस में मौजूद थे 60 से ज्यादा लोग

मिली जानकारी के मुताबिक, बस में 60 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। खबर लिखे जाने तक बस में आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। 

जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, वह फौरन मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया। हालांकि आग बुझाने में जवानों को काफी मुश्किल हुई। बसों की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं।

बस में मौजूद यात्री मथुरा से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ। कहा ये भी जा रहा है कि बस में मौजूद लोग एक-दूसरे के परिचित थे और बस किराए पर ली गई थी। जैसे ही बस में आग लगी, वैसे ही चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब सफलता हाथ नहीं लगी तो खिड़कियां तोड़कर लोगों को बस से बाहर निकाला।

हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।  

ये भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र: पीएम मोदी के साथ राज ठाकरे ने साझा किया मंच, केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की, कही ये बात 

'आतिशी का बयान संजय सिंह को झूठा साबित करता है', स्वाति मालीवाल केस पर बोले कपिल मिश्रा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement