Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. ‘केबल के सहारे बालकनी से भागने की कोशिश की’, कस्टडी में था आरोपी, होटल से गिरकर हुई मौत

‘केबल के सहारे बालकनी से भागने की कोशिश की’, कस्टडी में था आरोपी, होटल से गिरकर हुई मौत

हरियाणा के सोहना में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा कस्टडी में लिए गए 23 वर्षीय आरोपी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वह होटल की तीसरी मंजिल से तब गिरा जब उसने हिरासत से भागने की कोशिश की।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 09, 2025 14:39 IST, Updated : Jan 09, 2025 14:39 IST
Gurugram News, Gurugram Custody Death, Madhya Pradesh News
Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL आरोपी होटल के तीसरे फ्लोर से नीचे गिरा था।

चंडीगढ़: हरियाणा के सोहना में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा कस्टडी में लिए गए 23 साल के एक शख्स की मौत हो गई। हरियाणा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर आतंकवाद की फंडिंग से जुड़े साइबर क्राइम के मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी की गुरुग्राम में एक होटल की तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरने की वजह से जान चली गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी ने होटल में पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की थी और इसी कोशिश में उसने अपनी जांच गंवा दी थी।

‘मंगलवार को हुआ था गिरफ्तार’

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के रहने वाले हिमांशु कुमार नाम के शख्स को मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि मध्य प्रदेश ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड लेने के वास्ते कोर्ट में पेश किए जाने से पहले आरोपी को गुरुग्राम के एक होटल में रखा गया था। पुलिस ने बताया कि होटल में रहने के दौरान हिमांशु कुमार ने मध्य प्रदेश पुलिस से शौचालय जाने की इजाजत मांगी, लेकिन इसी दौरान उसने केबल के सहारे बालकनी से भागने की कोशिश की।

‘अस्पताल में हुई आरोपी की मौत’

पुलिस ने बताया कि इसी कोशिश में हिमांशु होटल की तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से नीचे गिर गया। उसने बताया कि तीसरी मंजिल से नीचे गिरने की वजह से हिमांशु को काफी चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त अभिलक्ष जोशी ने कहा कि मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुग्राम में कार्रवाई करने से पहले इस बारे में स्थानीय पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं दी थी। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement