Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. फरीदाबाद में सीएम ने 'साइक्लोथॉन 2.0' को दिखाई हरी झंडी, बोले- 'पूरे राज्य को नशा मुक्त बनाना है'

फरीदाबाद में सीएम ने 'साइक्लोथॉन 2.0' को दिखाई हरी झंडी, बोले- 'पूरे राज्य को नशा मुक्त बनाना है'

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में 'साइक्लोथॉन 2.0' को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य को नशा मुक्त बनाना है।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 11, 2025 11:48 pm IST, Updated : Apr 11, 2025 11:48 pm IST
CM ने 'साइक्लोथॉन 2.0' को दिखाई हरी झंडी।- India TV Hindi
Image Source : NAYABSAINIBJP/X CM ने 'साइक्लोथॉन 2.0' को दिखाई हरी झंडी।

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नशा मुक्ति पर जोर दिया है। उन्होंने इसे पीएम मोदी के सपने को साकार करना बताया है। उन्होंने पीएम मोदी के ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’’ के सपने का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत राज्य को नशा मुक्त करना भी जरूरी है। बता दें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को ‘ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0’ को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद के खेल ग्राउंड में किया गया था। 

'सभी को एक साथ आना होगा'

इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी को एक साथ आना पड़ेगा। इसमें अभिभावकों, युवाओं और सामाजिक संगठनों को आगे आकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। सीएम ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘साइक्लोथॉन 2.0 इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक घर और परिवार को नशे के खतरे से बचाना है तथा पूरे राज्य को नशा मुक्त बनाना है।’’ सीएम ने कहा कि ये साइकिल रैली एक सार्थक संदेश को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहाकि इससे गांव और शहरों के युवाओं में नशे से दूर रहने को लेकर जागरुकता बढ़ेगी। 

'अंधकार दूर करने के लिए अभियान'

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘2023 में पूरे राज्य में 25 दिन के लिए इसी तरह का साइक्लोथॉन अभियान आयोजित किया गया था। इसकी जबरदस्त सफलता से उत्साहित होकर अब साइक्लोथॉन 2.0 आयोजित किया जा रहा है।’’ वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘‘हम ‘विकसित हरियाणा - विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे हमें हर उस स्थिति का सामना करना होगा जो समाज को पीछे ले जाती है। मादक पदार्थों का सेवन हमारे युवाओं को अंधकार की ओर ले जाता है। इस अंधकार को दूर करने के लिए सरकार ने यह जागरूकता अभियान शुरू किया है।’’ 

27 अप्रैल तक चलेगा अभियान

बता दें कि ‘साइक्लोथॉन 2.0’ का आयोजन राज्या में 5 अप्रैल से 27 अप्रैल तक किया जा रहा है। ‘साइक्लोथॉन 2.0’ की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार जिले से की गई थी, जबकि इसका समापन 27 अप्रैल को सिरसा में किया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि पूरे राज्य भर में इस अभियान के साथ हजारों लोग जुड़े हुए हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस अभियान के तहत लोगों में नशे से दूर होने को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। सीएम नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर युवाओं को शपथ दिलाई और उनसे आग्रह किया कि वे कभी भी किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन में लिप्त नहीं होंगे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

हैदराबाद यूनिवर्सिटी की जमीन मामले में KTR ने उठाई मांग, बोले- 'केंद्रीय एजेंसियां करें जांच'

बचपन के प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी, फूट-फूट कर रोने लगा पति; हाई वोल्टेज ड्रामे का Video वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement