Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनीपत के गोहाना में एक जनसभा को संबोधित करते इंडी गंठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इंडी गठबंधन को घोटालेबाजों की जमात बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण की शुरुआत में लोगों का अभिवादन राम राम कहके किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती युद्ध में भी गीता का ज्ञान सुनाती है। जब मुकाबला सत्य और असत्य के बीच हो तो जीत सत्य की होती है।
एक तरफ विकास, दूसरी ओर वोट का जिहाद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 के कुरुक्षेत्र में एक तरफ देश का विकास है तो एक तरफ वोट का जिहाद है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 10 साल सत्ता से बाहर है इसलिए बौखला गई है।उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि शाही परिवार रिमोट से देश की सरकार चलाता था। योजनाओं के नाम एक ही परिवार के नाम से होता था। योजनाओं के नाम से हजारों करोड़ों के घोटाले होते थे। ये गठबंधन उन्हीं घोटालेबाजों की जमात है। इन्हें हर कीमत पर सरकार चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों ने पांच साल में पांच पीएम बनाएंगे । क्या आप देश को फिर उस अस्थिरता के दौर में जाने दोगे? मोदी ने जो पिछले दस साल में जो काम किया है उसको उलट देंगे या चौपट कर देंगे।
370 की दीवार हमने कब्रिस्तान में गाड़ दी
वहीं कश्मीर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि धारा 370 की दीवार हमने कब्रिस्तान में गाड़ दी है ये फिर कश्मीर में धारा 370 लगाएंगे। फिर से कश्मीर में आतंकवाद पनपेगा और खून खराबा होगा। कांग्रेस वालो सुन को कश्मीर में हमारा तिरंगा लहराएगा। ये मोदी है 370 लगाने के सपने छोड़ दो वरना लेने के देने पड़ जायेंगे। पहले की सरकारों में सीमा पर हमेशा गोलीबारी होती थी और अब बंद हो गए।
मोदी नहीं आपके वोट की ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी ने नहीं आपके वोट की ताकत ने किया है। सीमा पर हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी और गोलियां गिनने की जरूरत नहीं। मोदी के इन फैसलों से इंडी गठबंधन का कलेजा फट रहा है उनसे पाकिस्तान की हालत देखी नहीं जा रही है। वे अब पाकिस्तान के प्रवक्ता बने बैठे हैं। पाकिस्तान के प्रवक्ता बनकर मुझे डरा रहे हैं। ये मोदी का दौर है हम घर में घुसकर मारते हैं।
मुस्लिम लीग वाला घोषणा पत्र
कांग्रेस के सारे फैसले तुष्टिकरण के लिए चल रही है। उनका पूरा घोषणा पत्र मुस्लिम लीग वाला घोषणा पत्र है। कांग्रेस वाले आपकी सारी संपत्ति वोट जिहाद वालो को बांट देंगे। कांग्रेस के तो पीएम तो कह चुके है देश की संपत्ति पर पहला अधिकारी मुस्लिम का है। हम कहते है देश की संपति का पहला अधिकारी गरीब आदमी का है। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा भीम राव अम्बेडकर ने गरीबों का आरक्षण सुरक्षित किया। कहा कि धर्म के नाम पर आरक्षण नही होगा । अब ये लोग बाबा भीम राव अंबेडकर के आरक्षण को मुसलमानों को देना चाहते हैं। कर्नाटक में ये काम शुरू भी कर दिया और मुसलमानों को ओबीसी दिया। अब यही मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहते हैं।
भावनाओं की कोई कद्र नहीं
पीएम मोदी ने कहा इंडी गठबंधन वालों को हरियाणा में आपकी भावनाओं की कोई कद्र नहीं है। अयोध्या में राम मंदिर बनाने की प्रतिज्ञा पूरी हुई। देश आजाद होते ही राम मंदिर बनाना चाहिए था। अदालतों में भी अड़ंगे डाले गए । कांग्रेस की प्रभु राम के खिलाफ इतनी नफरत की न्योता ठुकरा दिया। लेकिन जब मंदिर के खिलाफ लड़ने वाले राम मंदिर के न्योते पर वहां आए। इंडी गठबंधन के नेता खुले आम ऐसी बात करते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है। एक नेता तो अदालत के फैसले को बदलना चाहते थे।
खेलों का बजट तीन गुना बढ़ा
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार जब ईमानदार होती है तो उसका लाभ युवाओं को मिलता है। उन्होंने कहा-मोदी ने सरकार आने के बाद खेलों का बजट तीन गुना बढ़ गया है।
खिलाड़ियों को सुविधा देने का काम हो रहा है। भारत सरकार टॉप्स खिलाड़ियों को 50 हजार रुपए देती है। ओलंपिक में पदक बढ़े हैं और एशियाई खेलों में हमारी धाक बनी है। 2036 में भारत के ओलंपिक खेल होगे
मां बहनों की रोटी का कर्ज उतारूंगा
पीएम मोदी कहा कि हरियाणा की धरती पर मोदी ने रोटी खाई है और मां बहनों की रोटी का कर्ज उतारूंगा जरूर। हरियाणा के सोनीपत से 4 नेशनल हाईवे गुजर रहे है और रेल कारखाना बना। जब हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे तब 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज इनका बेटा मोदी करेगा। हरियाणा मोदी को हौसला और साहस भी देता है। पीएम मोदी ने कहा कि मोहनलाल बडोली और अरविंद शर्मा को दिया गया हर वोट मोदी के खाते में जाएगा। घर घर जाकर मेरा राम राम सभी जगह पहुंचा देना