Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस क्यों हारी? पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने खोले राज, बता दिया कारण

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस क्यों हारी? पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने खोले राज, बता दिया कारण

कुलदीप शर्मा ने कहा कि वीरेंद्र राठौर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं। वो बात अलग है वो विधायक नहीं बने। हमारे लिए तो बड़े अफसर हैं। बहुत ऊंचे पद पर बैठे हैं। लेकिन कुछ लोगो को बयान देने से पहले सोचना चाहिए। 2019 के चुनाव से पहले वो खुद क्या कर रहे थे।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 05, 2024 20:11 IST, Updated : Nov 05, 2024 20:55 IST
पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा
Image Source : INDIA TV पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा

करनालः हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस नेताओ के बयान भी सामने आ रहे हैं। पूर्व विधानसभा स्पीकर पंडित कुलदीप शर्मा ने कहा कि संगठन का नहीं होना हार का बड़ा कारण रहा। कुलदीप शर्मा ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता आपसी तालमेल नहीं बना पाए। हम जीत रहे थे इसी विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे थे। भारतीय जनता पार्टी तो पन्ना प्रमुख तक पहुंच गई। उनके 60 वोटर पर एक आदमी बैठा है। हमारा संगठन तो बूथ लेवल पर भी नहीं है। किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। यही हमारी हार का मुख्य कारण बना।

कांग्रेस के मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जीती हुई बाजी हार गई और हारी हुई बाजी बीजेपी जीत गई। जब उनसे पूछा गया आपकी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि हुड्डा सरकार आएगी गाने की वजह से भी लोगों में मैसेज ठीक नहीं गया। कुलदीप शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। केवल मैनेजमेंट ठीक नहीं था। हम एक यूनिट के तौर पर काम नहीं कर रहे थे।

शमशेर सिह गोगी को लेकर कही ये बात

पूर्व विधायक शमशेर सिह गोगी द्वारा 8 सदस्य कमेटी बनाये जाने पर सवालिया निशान उठाए गए हैं जिस पर कुलदीप शर्मा ने कहा गोगी काफी वरिष्ठ नेता हैं। अगर वो कुछ कहते होंगे तो कुछ सोच समझ कर ही रहते होंगे। उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि क्या बात करनी चाहिए और क्या बात नहीं करनी चाहिए। जिन 20 लोगों ने कंप्लेन की थी उन्हें लोगों में से कमेटी में सदस्य लिए गए हैं।

वीरेंद्र सिह राठौर पर दिया बयान

 
उन्होंने कहा अगर किसी और व्यक्ति ने शिकायत नहीं किया तो उसको कमेटी में किस तरह से लिया जाए। कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिह राठौर ने घरौंडा विधानसभा में चुनाव हार के बाद कुछ स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाया था, जिस पर कुलदीप शर्मा ने कहा उस दौरान मैने सुना था। उन्होंने कहा था या तो इन तीन आदमियों को पार्टी से निकाल दो या तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा। अभी तक ना तो कोई पार्टी से निकला है और ना ही किसी ने पार्टी छोड़ी है। लोग आवेश में आकर ऐसे बयान दे देते हैं।

रिपोर्ट- अमित भटनागर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement