Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. विनेश फोगाट विधायक बनते ही विरोधियों के निशाने पर आईं, जुलाना में गुमशुदगी के पोस्टर वायरल

विनेश फोगाट विधायक बनते ही विरोधियों के निशाने पर आईं, जुलाना में गुमशुदगी के पोस्टर वायरल

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। पोस्टर में विनेश की जानकारी देने की अपील की गई है। फिलहाल इस पर विनेश का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 20, 2024 23:12 IST, Updated : Nov 20, 2024 23:17 IST
जुलाना विधायक विनेश फोगाट
Image Source : FILE-PTI जुलाना विधायक विनेश फोगाट

जींदः जुलाना में पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी और विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं। विनेश की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पोस्टर में विनेश फोगाट की फोटो लगी है और लापता विधायक की तलाश लिखा गया है।

पोस्टर में लिखी गई हैं ये बातें

पोस्टर में लिखा है कि विनेश फोगाट जुलाना हलके से कांग्रेस की विधायक हैं। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखें तो जुलाना के लोगों को सूचित करें। फिलहाल यह पोस्टर किसने लगाया इसके बारे में इसमें नहीं लिखा गया है। बीजेपी और अन्य दलों के लोग गुमशुदगी के पोस्टर पर खूब मजे ले रहे हैं। माना जा रहा है कि यह किसी स्थानीय निवासी या किसी दल से जुड़े लोग लगाए हो सकते हैं।

चुनाव में लगी थी ड्यूटी

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने विनेश फोगाट को प्रचार बनाया था। उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी। चुनावों में विजी होने के कारण वह विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं ले पाईं। इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर कांग्रेस या विनेश फोगाट का कोई बयान सामने नहीं आया है।

विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर

Image Source : SOCIAL MEDIA
विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर

पहली बार विधायक बनी हैं विनेश फोगाट

बता दें कि अभी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंची। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को छह हजार से ज्यादा वोट से हराया था। चुनाव में विनेश को 65 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं बीजेपी को 59 हजार से अधिक मत मिले थे। जबकि बसपा 10 हजार से ज्यादा वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही। विनेश फोगाट पहली बार विधायक बनी हैं। उन्होंने ओलंपिक से आने के बाद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वह महिला पहलवान के तौर पर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement