Sunday, June 23, 2024
Advertisement

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व CM की बहू किरण चौधरी ने बेटी संग पार्टी छोड़ी, BJP ज्वॉइन किया

हरियाणा में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने पार्टी छोड़ दी और आज सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गई हैं। किरण चौधरी और श्रुति चौधरी, दोनों ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: June 19, 2024 11:06 IST
kiran choudhary- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO किरण चौधरी

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल की बहू किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। किरण और उनकी बेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। अब आज दोनों कांग्रेस नेता बीजेपी ज्वॉइन कर चुकी हैं। आज सुबह साढ़े 10 बजे बीजेपी के हेडक्वार्टर में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में किरण चौधरी बीजेपी में शामिल हुईं। किरण चौधरी ने अपने समर्थकों को भी दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया है।

'पार्टी निजी जागीर बन गई...'

किरण चौधरी और श्रुति चौधरी, दोनों ने खरगे को लिखे अपने अलग-अलग त्यागपत्र में उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी की प्रदेश इकाई को ‘‘निजी जागीर’’ के रूप में चलाया जा रहा है। श्रुति चौधरी कांग्रेस की हरियाणा इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष थीं। हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। भिवानी जिले के तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि वह और श्रुति बुधवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल होंगी। उनके भाजपा में शामिल होने से हरियाणा में पार्टी को और मजबूती मिलने की संभावना है, जहां चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं।

भूपेंद्र हुड्डा की चिर प्रतिद्वंदी मानी जाती हैं किरण

हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चिर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान भी मंत्री रहीं। 69 वर्षीय किरण ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपने पत्र में लिखा है,  ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को निजी जागीर के रूप में चलाया जा रहा है, जिसमें मेरी जैसी ईमानदार आवाज के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा जा रहा है, जिन्हें अत्यंत सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से दबाया, अपमानित किया गया और मेरे विरूद्ध षड्यंत्र किया जा रहा है।’’ किरण ने लिखा है, ‘‘इस प्रकार, हमारे लोगों का प्रतिनिधित्व करने और उन मूल्यों को बनाए रखने के मेरे परिश्रमी प्रयासों में महत्वपूर्ण बाधा उत्पन्न हो रही है, जिनके लिए मैं हमेशा खड़ी रही हूं।’’

श्रुति चौधरी ने क्या कहा?

जबकि श्रुति चौधरी ने हुड्डा का स्पष्ट संदर्भ देते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश इकाई एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जिसने अपने ‘‘स्वार्थ’’ और ‘‘तुच्छ हितों’’ के लिए पार्टी के हितों से समझौता कर लिया। इसलिए, मेरे लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है, ताकि मैं अपने लोगों के हितों और उन मूल्यों को कायम रख सकूं, जिनके लिए मैं खड़ी रही हूं।’’

टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थीं किरण

बताया जाता है कि किरण चौधरी हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से श्रुति चौधरी को टिकट नहीं दिए जाने के साथ-साथ राज्य में पार्टी द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थीं। कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने भी 12 जून को हुड्डा पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा था कि यदि आलाकमान को उचित ‘फीडबैक’ दिया गया होता और ‘‘स्वार्थ की राजनीति’’ नहीं की गई होती, तो पार्टी हरियाणा से सभी लोकसभा सीटें जीत सकती थी। कांग्रेस ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से नौ पर चुनाव लड़ा था, जबकि कुरुक्षेत्र सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। चुनावों में कांग्रेस और भाजपा ने पांच-पांच सीटें जीती थीं।

बीजेपी से राज्यसभा उम्मीदवारों में शामिल हो सकती हैं श्रुति

कांग्रेस ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से मौजूदा विधायक और हुड्डा के वफादार राव दान सिंह को टिकट दिया था, जो भाजपा के मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह से हार गए। इस सीट से श्रुति पूर्व में सांसद रह चुकी हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि श्रुति भाजपा की ओर से राज्यसभा सीट के लिए संभावित उम्मीदवारों में शामिल हो सकती हैं। यह सीट रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा की जीत के बाद खाली होने जा रही है। हालांकि, किरण ने कहा कि वह और उनकी बेटी, दोनों बिना शर्त भाजपा में शामिल होंगी। हुड्डा पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए किरण चौधरी ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे हाशिये पर धकेल दिया। अपमान की एक सीमा होती है।’’ खरगे को भेजे अपने त्यागपत्र में किरण चौधरी ने लिखा, ‘‘मैं पिछले चार दशकों से कांग्रेस की एक निष्ठावान सदस्य रही हूं और इन वर्षों में मैंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया, जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं।’’

यह भी पढ़ें-

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की बड़ी बैठक, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

तो राज्यसभा चुनाव में हार जाएगी BJP? कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने विपक्ष को बताया ये उपाय

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement