Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. जींद में एनिमल हाउस से 3500 चुहिया और 150 चूहे चोरी, 12 बोरी खाना भी ले गए चोर

जींद में एनिमल हाउस से 3500 चुहिया और 150 चूहे चोरी, 12 बोरी खाना भी ले गए चोर

चोरों ने 3500 चुहिया और 150 चूहों के साथ उन्हें दिए जाने वाले खाने की 12 बोरियां भी चोरी की हैं। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 29, 2024 12:18 IST, Updated : Dec 29, 2024 12:59 IST
Representative Image
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के जींद में चूहों की चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। ढाठरथ गांव में बने एनिमल हाउस से 3500 चुहिया और 150 चूहे चोरी किए गए हैं। छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बने एनिमल हाउस से चोरों ने चूहों को दिए जाने वाले खाने की 12 बोरियां भी चोरी की हैं। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 

ढाठरथ गांव के राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने गांव में एनिमल हाउस बना रखा है। पिछले 4 साल से यहां पर सुनील शर्मा वासी जम्मू बतौर मैनेजर काम करता है। जब उसने 17 दिसंबर को अपने एनिमल हाउस में चूहों का स्टॉक देखा तो वह कम पाया जिस पर उसे सुनील शर्मा पर शक हुआ। इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी शुरू कर दी।

सीसीटीवी में पकड़ाए चोर

19 दिसंबर को रात 9:00 बजे राजेश ने अपने फोन में एनिमल हाउस के कैमरे को खोलकर देखा तो पाया कि उसके एनिमल हाउस से फीड के 12 कट्टे एक छोटा हाथी में लोड करके ले जाए जा रहे हैं। उसने छोटा हाथी का पीछा किया तो पता चला कि संजय कुमार वासी बिरौली एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और वहां छोटा हाथी से कैट्टे उतरवाकर अपनी गाड़ी में रखवा लिए। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सुनील शर्मा और संजय कुमार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारी दिवान सिंह ने बताया की हमारे पास गांव ढाठरथ के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी की उनके फार्म हाउस से  12 कट्टे फीड, 3500 चुहिया और 150 चूहे चोरी हो गए हैं। उन्होंने अपने अकाउंटेंट पर ही चोरी का आरोप लगाया, जो फार्म हॉउस पर पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा था। आरोपी जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। एनिमल हाउस के मालिक ने अपने घर पर 9 बजे मोबाईल से CCTV कैमरे चेक किए तो अकाउंटेंट चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। 

दूसरा आरोपी फरार

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है और दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। राजेश कुमार ने बताया की उसने 17 दिसंबर को अपने एनिमल हाउस में चूहों का स्टॉक देखा तो वह कम पाया, जिस पर उसे सुनील शर्मा पर शक हुआ। सीसीटीवी की निगरानी में चोरी पकड़ी गई और उसने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। 

(जींद से सुनील कुमार की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement