Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. Chunav Manch: बहन विनेश फोगाट को लेकर बीजेपी नेता बबीता फोगाट का बड़ा बयान, बृजभूषण सिंह से जुड़े सवाल का दिया जवाब

Chunav Manch: बहन विनेश फोगाट को लेकर बीजेपी नेता बबीता फोगाट का बड़ा बयान, बृजभूषण सिंह से जुड़े सवाल का दिया जवाब

हरियाणा बीजेपी की नेता बबीता फोगाट ने इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बहन विनेश और बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: September 27, 2024 16:58 IST
 बीजेपी नेता बबीता फोगाट- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बीजेपी नेता बबीता फोगाट

India TV Chunav Manch: पूर्व महिला पहलवान और हरियाणा बीजेपी की नेता बबीता फोगाट इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में शिरकत की। इस दौरान बबीता फोगाट ने दावा किया कि इस बार भी बीजेपी की प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ को लोग समझ चुके हैं। कांग्रेस के जुमले झूठे हैं। लोग कांग्रेस को समझ चुके हैं।

टिकट न मिलने के सवाल पर क्या बोलीं बबीता

टिकट नहीं मिलने के सवाल पर बबीता फोगाट ने कहा कि पार्टी ने जो भी मेरे लिए तय किया उसका सम्मान करती हूं। मैं पार्टी के निर्णय साथ खड़ी हूं। मेरा मानना है कि दल से बड़ा देश होता है। टिकट मिले नहीं मिले मायने नहीं रखता लेकिन मैं देश सेवा के लिए खड़ी हूं। बबीता फोगाट ने कहा कि कांग्रेस नेता विनेश बहन हैं और बहन आगे भी रहेंगी। मैंने विनेश के साथ कुश्ती खेली है। मैने ओलंपिक में विनेश को कुछ सुझाव भी दिए थे।  

विनेश के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के सवाल पर क्या बोलीं बबीता

विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के सवाल पर बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा कि पार्टी जो भी कहेगी उसका वह पालन करेंगी। अभी तक विनेश के खिलाफ प्रचार करने का उन्हें कोई सुझाव नहीं मिला है। विनेश कहती हैं वह साल 2032 तक खेलना चाहती थीं तो वह बताएं उनका करियर किसने खराब किया।

वजन घटाने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की होती है

वेट घटाने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की होती है। वजन घटाने के लिए तो प्रधानमंत्री नहीं जा सकते। ओवरवेट होने की वजह से विनेश से पहले मैं भी डिस्क्वालीफाई हुई है। विनेश के पीछे जरुर किसी की सोच है। मैंने कभी खेल के साथ राजनीति नहीं की। 

बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े सवाल पर कही ये बात

बृजभूषण शरण सिंह कैसे इंसान हैं के सवाल पर बबीता ने कहा कि मेरा उनको कोई ज्यादा मतलब नहीं होता था। सिर्फ जरुरत पर ही हम मिलते थे। बाकी हमारा ध्यान अपने प्रैक्टिस पर देती थी। बृजभूषण से जितनी जरूरत होती थी उतनी ही मुलाकात होती थी। बृजभूषण पर पार्टी ने सोच समझकर फैसला लिया होगा, गलती किसी की हो किसी और को भुगतान ना करना पड़े।

जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ जो व्यवहार हुआ उस पर क्या कहेंगी। इस पर बबीता ने कहा कि खिलाड़ियों को कोर्ट में लड़ाई लड़नी चाहिए थी। जिस खेल ने हमें इतनी पहचान दी है उसको ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए। बबीता ने कहा कि हरियाणा में किसान, जवाब, पहलवान कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों का सम्मान किया है और सभी जरुरी फसलों पर एमएसपी दी है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement